दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
भोपाल
लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक हुई। दोपहर में हुई इस बैठक में हर सीट पर दो-दो नामों का पैनल बनाया गया। इसके बाद यह नाम कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे गए,जहां से उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।
दिल्ली में कांग्रेस के बार रूम में हुई इस बैठक में मध्यप्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरमैन रजनी पाटिल और दो सदस्यों के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को ही सभी 29 लोकसभा सीटों पर दो-दो नामों का पैनल बना लिया गया और इसके बाद ये नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे गए हैं। केंद्रीय चुनाव समिति की जल्द ही बैठक होगी, जिसमें पैनल में आए सभी नामों पर विचार किया जाएगा। इसके बाद पार्टी अपना उम्मीदवारों का ऐलान करेगी।
दो सौ दावेदारों में से बना पैनल
लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की सभी सीटों से दो सौ से ज्यादा दावेदारों के नाम सामने आए हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल के भोपाल दौरे के दौरान लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों ने वे बायोडाटा उन्हें दिए थे, जिन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। इनके अलावा कुछ दावेदारों ने सीधे तौर पर रजनी पाटिल से मुलाकात कर अपनी दावेदारी जताई थी। इन सभी नामों पर शुक्रवार को होने वाली बैठक में विचार किया गया।