डॉक्टर पारस ठाकुर द्वारा किए गए घोटाले के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
मझौली में हुए घोटाले के विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया
जबलपुर
इस विरोध प्रदर्शन में डॉक्टर पारस ठाकुर जो कि से सिहोरा से चाय मंगवा कर पीते थे जिसका फर्जी बिल ₹70000 लगाया गया था ,और अस्पताल में रखा पुराना कबाड़ भी बिना नीलामी के बेच दिया गया था। बिना टेंडर की मझौली अस्पताल में गाड़ी लगाई सन 2019 से दिल लगा रहे थे । डॉ. पारस ठाकुर के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत होने के बाद भी उनका ट्रांसफर शहपुरा में कर दिया गया कांग्रेस पार्टी के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि मझौली स्वास्थ्य केंद्र में बिना किसी पद पर दलाली का काम करने वाला मनोज चौरसिया जो कि डॉ. पारस ठाकुर के खास आदमी माना जाता है
जो पूरी दलाली करता था जो कि मनोज चौरसिया की पत्नी स्वास्थ्य केंद्र मझौली में पदस्थ हैं । कई वर्षों से यहां पर दलाली का काम मनोज चौरसिया के द्वारा किया जाता है । तथा दोषियों पर कार्यवाही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मझोली में तत्कालीन BMO (ब्लाक मेडिकल आफिसर) डॉ. पारस ठाकुर के शासकीय पैसे का लगभग 30 लाख रुपये के फर्जी चाय समोसे के बिल 19 किलोमीटर दूर सिहोरा की दुकान से मंगाते थे ,लगाकर गबन किया है। ज्ञापन में कई बिन्दुओ के निराकरण कि मांग की गई है
डॉ. पारस को निलबिंत कर न्यायिक जाँच कि जाये । आयुष डॉ. से O.P.D एवं इमरजेंसी सेवायें ली जाती है जबकि इनका कम फिल्ड का है। बिना टैक्सी परमिट के गाड़ियों का चलना व भुगतान होना सूचना के अधिकार की जानकारी नहीं दी जाती। एक बुजुर्ग ड्रेसर के सहारे 24 घंटे अस्पताल चल रहा है एवं डॉ. कि कभी ग्लब्ज जैसी छोटी सी चीज मार्केट से बुलवाई जाती है जबकि अस्पताल में उपलब्ध है। गरीब मरीजो के साथ दुरव्हार किया जाता है तथा मरीजो कि समुचित जाँच नहीं कि जाती है कांग्रेस पार्टी के लोगों द्वारा0डॉ. पारस ठाकुर के खिलाफ नारे लगाए गए।
इस का प्रदर्शन में उपस्थित नीलेश अवस्थी जिला ग्रामीण अध्यक्ष डॉक्टर नीलेश जैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप राजपूत, सुरेश माझी, नेक नारायण सिंह, बबलू पंडा, पारस जैन, दीपक जैन, आभाष दुबे, ललित सोनी, मोनू राय, राजेश तिवारी अभिषेक यादव, परवेज आलम, प्रदीप पटेल, अंकित झरिया, शैलेश अवस्थी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।