प्रदेश की 18 सीटों पर आज तय होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, शाम 4 बजे CEC की मीटिंग होगी
भोपाल
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित एमपी की 18 सीटों पर आज उम्मीदवार तय हो जाएंगे। दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है। इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद हैं।
कांग्रेस मप्र की शेष 18 सीट के लिए आज करेगी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की मंगलवार को बैठक के बाद मध्य प्रदेश की शेष 18 लोकसभा सीट के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने की संभावना पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीईसी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की तीसरी सूची के संबंध में फैसला करेगी।
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की सीमा से लगी खजुराहो सीट ‘इंडिया’ गठबंधन की अपनी सहयोगी समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए छोड़ दी है। सपा ने अभी तक इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीट हैं और भाजपा ने उन सभी पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने राज्य में अब तक 10 नाम जारी किए हैं और 18 उम्मीदवारों के नाम तय किए जाने बाकी हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची जल्द घोषित कर दी जाएगी, जिसमें मध्य प्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने कुछ सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, लेकिन अभी भी कांग्रेस 18 सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी है, जहां अब जल्द कांग्रेस 18 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की जिन 18 सीटों पर कांग्रेस को प्रत्याशी घोषित करने हैं, वहां से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने दिग्गज नेताओं से संपर्क किया है, लेकिन दिग्गज नेता चुनाव लड़ने पर राजी नहीं हो रहे। यही कारण है कि, अब कांग्रेस इन 18 सीटों से युवा और महिलाओं को मौका देने की तैयारी में है। इतना ही नहीं, इनमें से कुछ सीटों पर चौंकाने वाले नाम का ऐलान भी कांग्रेस कर सकती है। साथ ही कुछ सीटों पर पहली बार चुनाव लड़ रहे चेहरों को मैदान में उतर जा सकता है।
अब से कुछ दिनों पहले राजधानी भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पत्रकारों से अलग-अलग विषयों को लेकर बात की थी, जहां उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी थी। इस दौरान जब पत्रकारों की तरफ से MP की बची हुई 18 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम के एलान को लेकर सवाल पूछा गया था, तो इसका जवाब देते हुए पटवारी ने कहा था कि, 18 तारीख को सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो जाएगा, लेकिन अब तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं हो सका है। वहीं अब संभावना जताई जा रही है कि, दिल्ली में होने वाली CEC की बैठक के बाद मंगलवार की देर शाम तक कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देगी।