बालाघाट की घटना के बाद कांग्रेस ने किया सभी उम्मीदवारोें को अलर्ट
भोपाल
बालाघाट में डाक मतों को लेकर सामने आए कथित वीडियो के बाद कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों को अलर्ट किया है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से सभी उम्मीदवारों को एक पत्र भेजा गया है। जिसमें उन्होंने ट्रैजरी के स्ट्रांग रूम में लगातार निगरानी करवाने को कहा है। वहीं कांग्रेस ने फिर से आशंका व्यक्त की है कि डाकमत पत्रों में बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ की जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस से लिखे गए पत्र में बालाघाट की घटना का हवाला देते हुए लिखा गया है कि पोस्टल वोट्स में हेराफेरी होने की आशंका है। इसालिए सभी को सलाह दी जाती है कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पोस्टल वोट्स ट्रैजरी कार्यालय के स्ट्रांग रूम में रखे गए डाकमतों की लगातार निगरानी के लिए अपने प्रतिनिधि को यहां पर तैनात करें। इस पत्र में यह भी लिखा गया है कि डाक मतपत्र की निगरानी में अत्याधिक सतर्कता बरतना आवश्यक है क्योंकि मतगणना दिवस यानि तीन दिसंबर के एक दिन पूर्व 2 दिसंबर को 3 बजे ही प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति में ही पोस्टल वोट से संबंधित स्ट्रांग रूम को खोलकर मतगणना स्थल पर ले जाने की कार्यवाही की जा सकती है।
हमे आशंका है कि डाक मतपत्रों के साथ कई जगह पर छेड़छाड़ की जा सकती है। बालाघाट का एक वीडियो सामने आया है। इंदौर से भी इस तरह की शिकायतें आई है। डाक मतपत्रों से अब छेड़छाड़ न हो सकें, इसलिए हमने सभी उम्मीदवारों को इस संबंध में सतर्क रहने के लिए कहा है।
जेपी धनोपिया, उपाध्यक्ष एवं प्रभारी चुनाव आयोग कार्य