CM योगी ने किए ताबड़तोड़ तबादले, कई जिलों के DM बदले
मुरादाबाद
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात कई जिलों के डीएम का तबादला कर दिया. इस लिस्ट में गाजियाबाद से लेकर जौनपुर के डीएम का नाम शामिल है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई जिलों के डीएम और विकास प्राधिकरण के वीसी (VC) बदले गए हैं.
किसे, कहां मिली तैनाती?
दरअसल, योगी सरकार ने सोमवार की देर रात 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनमें आठ जिलों के डीएम भी शामिल हैं. इंद्र विक्रम सिंह गाजियाबाद के जिलाधिकारी बनाए गए हैं. वहीं, राकेश सिंह कानपुर नगर के डीएम बनाए गए हैं. जबकि, विशाख जी को डीएम अलीगढ़ बनाया गया है.
संजय कुमार सिंह रामपुर के जिलाधिकारी बने हैं और जौनपुर डीएम का पदभार रवींद्र मंदर को मिला है. वर्तमान डीएम जौनपुर अनुज झा को एसीईओ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया है.
बीके सिंह फर्रुखाबाद के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं. वहीं, वर्तमान DM फरुर्खाबाद संजय सिंह रामपुर भेजे गए हैं. श्रम विभाग में तैनात रही निशा आनंद को डीएम अमेठी बनाया गया है. वहीं, जोगिंदर कुमार पीलीभीत के डीएम बने हैं.
इसी तरह बरेली विकास प्राधिकरण के वीसी मानिकनंदन बने हैं. मुरादाबाद नगर आयुक्त का पदभार दिव्याशु पटेल को दिया गया है. संजय चौहान नगर आयुक्त मुरादाबाद से नगर आयुक्त सहारनपुर बने हैं. राजेश राय विशेष सचिव गृह को DM कौशांबी बनाया गया है. जबकि, गजल भारद्वाज नगर आयुक्त सहारनपुर से सचिव यूपी भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड बनाए गए हैं.
बता दें कि गाजियाबाद और रामपुर के डीएम को चुनाव आयोग की तैनाती की 3 साल की अवधि के मानक के तहत हटाया गया है.