सीएम शिवराज सिंह कल करेंगे छह हजार शिक्षकों के साथ संवाद, नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के साढ़े पांच हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के साथ प्रशिक्षण देंगे। इन शिक्षकों के साथ भेल क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को सीएम संवाद करेंगे। वर्तमान सत्र 2023-24 में स्कूल शिक्षा विभाग में 15206 पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही अभी होना है।
नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम भोपाल के भेल (बरखेड़ा) स्थित सीएम राइज स्कूल में हो रहा है। शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में होने वाले इस आयोजन में सत्र 2023-24 में नवनियुक्त 5580 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। कार्यक्रम में मंत्री जनजातीय कार्य विभाग मीना सिंह एवं स्कूल शिक्षा इन्दर सिंह परमार उपस्थित रहेंगे। शासन द्वारा तीन वर्षों में स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 49048 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी किए जा चुके हैं। सत्र 2021-22 में स्कूल शिक्षा में 14644 एवं जनजातीय कार्य विभाग में 6335 शिक्षकों को नियुक्ति देकर कुल 20979 शिक्षको की नियुक्ति की गई है।
सत्र 2022-23 में स्कूल शिक्षा में 11903 एवं जनजातीय कार्य विभाग में 10586 शिक्षकों को नियुक्ति देकर कुल 22489 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। सत्र 2023-24 में स्कूल शिक्षा विभाग में 5498 एवं जनजातीय कार्य विभाग में 82 शिक्षकों को नियुक्ति देकर कुल 5580 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।