क्रिस गेल की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये 4 टीमें
नई दिल्ली
वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी होने के बाद क्रिकेट पंडित टीमों का विश्लेषण कर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्टफोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो इस साल वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। बता दें, इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन पूर्ण रूप से भारत कर रहा है। आईसीसी के इस मेगा इवेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा, वहीं फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। क्रिस गेल ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में मेजबान भारत समेत पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम पहुंचेगी। उन्होंने 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को इस बार फेवरेट नहीं बताया है।
भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी लेकिन पिछले एक दशक से भारत की झोली आईसीसी टूर्नामेंटों में खाली रही है। गेल ने भाषा से बातचीत में कहा, 'भारत ही क्यों, वेस्टइंडीज ने भी 2016 के बाद से आईसीसी खिताब नहीं जीता है। भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उसे अपनी धरती पर खेलने का फायदा भी मिलेगा। लेकिन भारतीय टीम पर खिताब जीतने का दबाव भी होगा क्योंकि भारत में सभी चाहते हैं कि अपनी धरती पर भारतीय टीम ही जीते।'
उनके हिसाब से वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में कौन सी टीमें पहुंचेंगी, यह पूछने पर यहां 'इंडियन वेटरंस प्रीमियर लीग' के लांच के मौके पर आये गेल ने कहा, 'यह बहुत कठिन सवाल है लेकिन मुझे लगता है कि भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड चार टीमें होंगी।' वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इनमें से 8 टीमें डायरेक्ट क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं अन्य दो टीमें वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले खेलकर यहां पहुंचेगी। आईसीसी रैंकिंग में टॉप-8 से बाहर रहने की वजह से वेस्टइंडीज को भी क्वालीफायर मुकाबले खेलने पड़ रहे हैं और वहां भी उनकी हालत खस्ता है। विंडीज टीम सुपर-6 में तो जगह बनाने में कामयाब रही, मगर टूर्नामेंट के दौरान जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली हार ने उनको वर्ल्ड कप की रेस से लगभग बाहर कर दिया है।
इस मुद्दे पर गेल ने कहा 'टीम को इस हालत में देखकर बहुत दुख होता है। उनके लिये यह काफी कठिन होगा। अगर भारत में विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम नहीं होती है तो मुझे काफी निराशा होगी। उम्मीद है कि भविष्य में वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये हालात बेहतर होंगे।'