मुख्यमंत्री 15 अप्रैल को करेंगे मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण, लाड़ली बहना महासम्मेलन में करेंगे सहभागिता
सीधी
कलेक्टर मालवीय ने अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
कलेक्टर साकेत मालवीय की अध्यक्षता में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी का 15 अप्रैल 2023 को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित है। उसको दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कलेक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महाखोर हिनौता में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। साथ ही गोतरा में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान अन्य योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
इसके साथ ही विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रमों के दृष्टिगत योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अद्यतन जानकारी तथा प्रस्तावित लोकार्पण एवं भूमिपूजन की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत लंबित आवेदनों का परीक्षण कर उनका निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों के आवेदन भरे जाएं
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर मालवीय ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों के आवेदन फॉर्म भराया जाना सुनिश्चित करें। आवेदन भरने के लिए समग्र आईडी का ई-केवाईसी कराना अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह कार्य पूर्णता निःशुल्क है। यह कार्य संबंधित एमपी ऑनलाइन, सीएससी सेंटर, राशन दुकान एवं अन्य माध्यम से की जा रही है जो कि पूर्णता निःशुल्क है। कलेक्टर द्वारा सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र के एमपी ऑनलाइन, सीएससी सेंटर की रैंडम आधार पर जांच कर यह सुनिश्चित करें कि ई-केवाईसी का कार्य निःशुल्क किया जा रहा है। उन्होंने निर्देशित किया है कि यदि किसी ई-केवाईसी करने वाले संचालक की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने कहा कि 25 मार्च से शिविरों के माध्यम से सभी नगरीय निकायों एवं ग्रामपंचायतों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म निःशुल्क भरे जा रहे हैं। लाड़ली बहना योजना के कैम्पों में लगातार निगरानी रखें तथा प्रत्येक पात्र हितग्राही के फार्म भराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि यह प्रक्रिया भी पूर्णतः निःशुल्क है। आवेदन फार्म भरने के लिए यदि कोई व्यक्ति पैसों की मांग करता है तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिला हितग्राही का एकल बैंक खाता होना आवश्यक है। साथ ही बैंक खाते का आधार से लिंक होना तथा डीबीटी इनेबल होना अनिवार्य है। आवेदन फॉर्म भरने के उपरांत उक्त कार्य प्राथमिकता पर किया जाना आवश्यक है। इसके विषय में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए उक्त कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्रों में आने वाले बैंकों का भी निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के दिए निर्देश
सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर मालवीय ने दर्ज शिकायतों के निराकरण में समय-सीमा तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने माह मार्च 2023 में दर्ज शिकायतों को अभियान चलाकर 20 अप्रैल के पूर्व निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दर्ज शिकायतों को गंभीरता से देखें तथा उन्हें संतुष्टि के साथ शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करायें। कलेक्टर ने कहा कि नाॅट अटेन्डेड तथा निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतों की संख्या न्यूनतम रखें। अधिकतम शिकायतों को शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ विलोपित कराया जाए। कलेक्टर ने 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मालवीय ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों की नियमित समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें।
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
कलेक्टर ने जलजीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत एवं पूर्ण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि मिशन अंतर्गत जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनके द्वारा जल प्रदायगी की नियमित समीक्षा की जाए। कलेक्टर ने कहा कि विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया जाकर यह सुनिश्चित करें कि पूर्ण परियोजनाओं का व्यवस्थित संचालन हो रहा है तथा ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है। कलेक्टर ने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में उक्त जानकारी प्रतिदिन संधारित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कलेक्टर ने प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने ग्रीष्मऋतु के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में तथा नगरीय निकायों में पेयजलापूर्ति पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं तथा आवश्यकतानुसार वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। अन्य उपखण्ड अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार एवं खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।