प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रदेश में हृदय से स्वागत – मुख्यमंत्री चौहान
मध्यप्रदेश को प्रसन्नचित्त और आनंदित बनाने का कार्य जारी है
सरकार संत रविदास जी की वाणी को चरितार्थ कर रही है
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संत शिरोमणि रविदास महाराज जी के भव्य-दिव्य और आलौकिक मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्य सम्पन्न हो रहा है।
आज का दिन प्रदेश के लिए बहुत भाग्यशाली है। यह भी सौभाग्य का विषय है कि मंदिर के भूमिपूजन के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पधार रहे हैं। प्रदेशवासियों की ओर से मैं हृदय से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करता हूँ। मुख्यमंत्री चौहान श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौधरोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार संत रविदास जी की वाणी को चरितार्थ करने का कार्य कर रही है। हमारी पाँच समरसता यात्राएं 20 हजार गाँव से गुजरते हुए लगभग 25 लाख लोगों से संवाद कर और उन गाँवों की माटी तथा नदियों का जल लेकर भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए बड़तूमा आयी हैं। राज्य शासन ने 8 महीने पहले सागर में ही मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। गाँव-गाँव की माटी, नदियों के जल और जनता की श्रद्धा के भाव से इस मंदिर का निर्माण होगा। मंदिर निर्माण के लिए प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। संत रविदास जी के कथन "ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न-छोट बड़े सब संग बसें, रैदास रहे प्रसन्न" के अनुसार मध्यप्रदेश को प्रसन्नचित्त और आनंदित बनाने का कार्य जारी है।