रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रसिद्ध कवि, लेखक और पत्रकार पद्मभूषण पं. माखनलाल चतुवेर्दी की 4 अप्रैल को जयंती पर उन्हें नमन किया है। बघेल ने पं. चतुवेर्दी को याद करते हुए कहा कि उनकी रचनाओं में प्रकृति प्रेम के साथ त्याग, बलिदान और देश भक्ति का अनूठा संगम दिखाई देता है।
उन्होंने अपनी प्रभावशाली लेखनी के माध्यम से लोगों में राष्ट्र-प्रेम की भावना को जागृत कर उन्हें आजादी की लड़ाई में सक्रिय सहयोग के लिए प्रेरित किया। उनके द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिलासपुर के सेन्ट्रल जेल में लिखी गई लोकप्रिय रचना पुष्प की अभिलाषा देशभक्ति से ओतप्रोत कर जाती है। श्री बघेल ने कहा कि पं. माखनलाल चतुवेर्दी जी की रचनाएं हर पीढ़ि को प्रेरित करते रहेंगी।
Pradesh 24 News