मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना ने दिया अंजड़ निवासी गौरी को सहारा
बड़वानी
प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना श्रमिकों को संकट की घड़ी में संबल प्रदान कर रही है। योजना में पात्र हितग्राही लाभान्वित होते हैं। श्रीमती गौरी पति श्री सचिन तिवारी धान मंडी वार्ड नंबर 2 तहसील अंजड़ बताती हैं कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत उनके पति का संबल कार्ड था। पति की मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत 2 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि मिली । सहायता राशि के पैसे से उन्होंने किराने की दुकान खोली, जिसके माध्यम से वह अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही हैं। इसके लिए वह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को धन्यवाद देती हैं कि उन्होंने श्रमिक परिवारों के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना प्रारंभ की गई है।
विदित हो कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उत्थान तथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है । श्रम विभाग द्वारा योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जाता है।