मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले -मकर संक्रांति उत्तरायण पुण्यकाल उत्सव मनेगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले -मकर संक्रांति उत्तरायण पुण्यकाल उत्सव मनेगा
उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर में उत्सव का आयोजन 11 से 15 जनवरी तक -मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार 11 से 15 जनवरी के मध्य आधुनिक विज्ञान से जोड़कर मकर संक्रांति उत्तरायण पुण्यकाल उत्सव उज्जैन, ग्वालियर एवं भोपालमें मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशानुसार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने कार्यक्रम आयोजन संबंधी रूपरेखा तैयार कर निर्देश प्रसारित कर दिये हैं। आयोजन मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा किया जा रहा है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार उज्जैन में 11 से 15 जनवरी तक प्रतिदिन 150 विद्यार्थियों को वराहमिहीर खगोलीय वेधशाला ग्राम डोंगला, डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर वेधशाला में भ्रमण कराया जायेगा। विद्यार्थियों का चयन कलेक्टर/जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा। वैज्ञानिक युवा संवाद कार्यक्रम 15 जनवरी को शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय में होगा।
भोपाल में सेंटर फॉर क्रिएटिव लर्निंग, मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद 11 से 15 जनवरी के बीच प्रतिदिन 300 विद्यार्थियों के लिये साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एण्ड मेथमेटिक्स (एसटीईएम) शो तथा वैज्ञानिक युवा संवाद का आयोजन होगा। इसमें कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। विद्यार्थियों का चयन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा।
ग्वालियर में 11 से 15 जनवरी तक प्रतिदिन 50 विद्यार्थियों को तारामंडल का भ्रमण कराया जाएगा।
राज्य स्तरीय वर्ड पावर चैंपियनशिप का आयोजन 11-12 जनवरी को सीहोर में
भोपाल
प्रदेश के सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में सत्र 2023-24 में अध्ययनरत कक्षा 2 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए इंग्लिश ओलिंपियाड (वर्ड पावर चैंपियनशिप) का आयोजन किया जा रहा है। ओलिंपियाड में राज्य स्तर की परीक्षा 11 और 12 जनवरी गुरुवार और शुक्रवार को सीहोर जिले में आयोजित किया गया है।
प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों के करीब एक लाख शिक्षकों ने करीब 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों को संकुल सतर की परीक्षा में शामिल करवाया था। जिसमे सेमी फाइनल राउंड के लिए 208 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। ये सभी विद्यार्थी अपने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ प्रतियोगिता में सहभागिता के लिये सीहोर पहुँच रहे हैं। 11 जनवरी को होने वाले सेमीफायनल में इन चयनित 208 विद्यार्थियों में से 20 विद्यार्थियों राज्य स्तरीय फायनल राउंड के लिए चयन किया जायेगा। प्रतियोगिता के फायनल राउंड और पुरुस्कार वितरण का आयोजन 12 जनवरी को किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ड पावर चैंपियनशिप के लिए देशभर के अलग-अलग राज्यों से 2 लाख शिक्षकों के 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया है। मध्यप्रदेश में राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही इस इस प्रतियोगिता में 4 राउंड होंगे। जिसमे मुख्यतः रीडिंग, स्पेलिंग और शब्दकोश पर आधारित परीक्षा ली जाएगी। जिसमे कक्षा 2 से 5 तक के प्रत्येक कक्षा के 5 विद्यार्थी स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में एक दूसरे से मुकाबला करेंगे। स्टेट फिनाले के अंतिम विजेताओं को आकर्षक पुरुस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। जैसे पहले विजेता के लिए चैंपियन ट्राफी, टैबलेट, बायसिकल और स्कूल किट का वितरण किया जायेगा। साथ ही पहले विजेता के स्कूल को टावर स्पीकर, माइक और स्पोर्ट्स किट वितरित की जाएगी। इतना ही नहीं, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को टैबलेट, टावर स्पीकर, सर्टिफिकेट, स्कूल किट आदि जैसे आकर्षक पुरुस्कार दिये जायेंगे।
सीहोर में होने वाले इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पहले दिन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस और सहयोगी संस्था निहार शांति पाठशाला (Marico Limited) के मुख्य कार्यकारी अमित भसीन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।