रायपुर
छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व से नमी युक्त हवा बंगाल की खाड़ी से आ रही है। जिसके चलते राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग की माने तो यह सोमवार 20 मार्च तक बना रहेगा । राजधानी के दलदल सिवनी, मोवा इलाके में हल्की बारिश भी हुई। उधर बिलासपुर में भी बूंदाबांदी हुई। शाम को कुछ बादल छंटने से धूप भी निकली पर तापमान नहीं चढ़ा।
मौसम पूवार्नुमान के अनुसार अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट भी आएगी। इससे लोगों को बढ़ती गर्मी से भी थोड़ी राहत मिलेगी।मौसम विभाग ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी वातावरण चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पूर्वी ईरान के ऊपर है। प्रदेश में अब दक्षिण पूर्व से नमी युक्त हवा आ रही है। अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
Pradesh 24 News