कप्तान शाकिब अल हसन का कबूलनामा, दो दिग्गजों की लड़ाई वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश को ले डूबी
नई दिल्ली
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने इस बात को स्वीकार किया है उनका विश्व कप अभियान अब तक का सबसे खराब वर्ल्ड कप गुजरा है। नीदरलैंड से 87 रनों की हार के बाद टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। कप्तान शाकिब ने ये भी कबूल किया है कि दो दिग्गजों की लड़ाई से बांग्लादेश को नुकसान हुआ है। ये दो दिग्गज कोई और नहीं, बल्कि वे खुद और पूर्व कप्तान तमीम इकबाल हैं।
कप्तान शाकिब अल हसन ने कोलकाता में मुकाबला हारने के बाद पोस्ट मैच मीडिया इंटरेक्शन में कहा, "आप निश्चित रूप से यह कह सकते हैं कि (यह बांग्लादेश का विश्व कप में सबसे खराब प्रदर्शन है)। मैं असहमत नहीं होऊंगा। मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है कि हम इस तरह क्यों खेले। हम मैदान में फिसड्डी थे। हमने शानदार गेंदबाजी की। हमने पूरे टूर्नामेंट में उस तरह से बल्लेबाजी नहीं की जिस तरह से हम कर सकते थे।"
उन्होंने आगे कहा, "यह एक चिंता का विषय है। आज एक और दिन था जब हमने नीदरलैंड को पूरी तरह से दो अंक दिए। इसे निगलना कठिन है। इसे पचाना बहुत मुश्किल होता है।" बांग्लादेशी पत्रकारों के लगातार सवालों का सामना करते हुए शाकिब अल हसन ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि टीम पूरी तरह तैयार नहीं थी और पूर्व कप्तान तमीम इकबाल के साथ उनके मतभेद ने टीम को शायद 'प्रभावित' किया है।
जब शाकिब से पूछा गया कि क्या तमीम के बाहर होने से टीम पर असर पड़ा है, तो उन्होंने कहा, "यह हो सकता है। यह असामान्य नहीं है। मैं नहीं जानता सबके दिल में क्या है। मैं आपसे असहमत नहीं हूं। हो सकता है इसका असर हुआ हो।" बता दें कि जुलाई में तमीम इकबाल ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, लेकिन पीएम के कहने पर उन्होंने इस फैसले को वापस ले लिया था। वे एकमात्र बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है।
शाकिब ने आगे टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा, "जब कप्तान और कोच बदलते हैं तो योजनाओं में बदलाव आना स्वाभाविक है। एक ही योजना बनाए रखना कठिन है। यह एक अच्छी या बुरी योजना हो सकती है। हर किसी की सोच अलग-अलग होती है। हम नहीं जानते कि क्या गलत है और क्या सही। मेरे लिए यह कहना मुश्किल है कि हमारा प्रदर्शन वैसा क्यों नहीं दिखता जैसा हम पहले खेलते थे। हां, हम बहुत कम तैयार थे, लेकिन अब असल में ये बहाने देने से ज्यादा मदद नहीं मिलेगी, लेकिन जाहिर है, हम कम तैयार थे।"
उन्होंने ये भी कहा, "हम इतनी बुरी टीम नहीं हैं। वर्ल्ड कप हो या ये माहौल, बहुत उम्मीदें हैं। और भी बहुत सी चीजें हैं, जिनमे बारे में हमें अवश्य पता लगाना चाहिए, लेकिन यदि हम इस पर काम करें, तो हमें उत्तर मिल सकते हैं।" विश्व कप में पदार्पण के चौबीस साल बाद भी बांग्लादेश अभी तक सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया है। जब शाकिब से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हो सकता है कि आप गलत व्यक्ति से पूछ रहे हों। अगर मैं कहूं तो अगर हम बहुत सारे बदलाव करते तो एक मौका होता, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कहने का अब यह सही समय है।"