क्यों नंबर-3 पर खिसकाया गया शुभमन गिल को? कप्तान रोहित शर्मा ने किया एक्सप्लेन
नई दिल्ली
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आज से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल डेब्यू करेंगे। इतना ही नहीं रोहित ने बताया कि यशस्वी ही उनके साथ पारी का आगाज करेंगे, जबकि शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आएंगे। रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर खुलकर बात की। रोहित की बातों से लगता है कि उन्हें यशस्वी से काफी उम्मीदें हैं। अब देखना होगा कि यशस्वी इन उम्मीदों पर किस तरह से खरे उतरते हैं।
रोहित शर्मा ने बीसीसीआई टीवी पर बताया, 'इंडियन क्रिकेट को बुरी तरह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत थी। हमें यशस्वी जयसवाल में बहुत अच्छा बाएं हाथ का बल्लेबाज मिला है, वह काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है और ऐसा ही कुछ ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल के साथ भी है। गिल पिछले एक साल से बढ़िया क्रिकेट खेल रहे हैं, और मैं उम्मीद करता हूं कि वह आगे भी इसी तरह खेलते रहें।'
रोहित ने आगे कहा, 'जहां तक बैटिंग की पोजिशन का सवाल है, गिल नंबर तीन पर खेलेंगे, क्योंकि गिल खुद ही चाहते हैं कि वह नंबर तीन पर आकर खेलें। उन्होंने आकर राहुल (हेड कोच राहुल द्रविड़) भाई से चर्चा की कि, मैं अपना सारा क्रिकेट तीन और नंबर चार पर खेला है, तो मैं टीम के लिए ज्यादा अच्छा कर सकता हूं अगर मैंने तीन नंबर पर बैटिंग की। और हमारे लिए भी यह अच्छा हो जाता है क्योंकि लेफ्ट-राइट का ओपनिंग कॉम्बिनेशन बन जाता है और हम काफी सालों से एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की तलाश में थे। और अब हमें एक बाएं हाथ का बल्लेबाज मिला है और उम्मीद करते हैं कि वह टीम के लिए बढ़िया खेले।'
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर लंबे समय से चेतेश्वर पुजारा बैटिंग करते रहे हैं। वेस्टइंडीज दौरे से पुजारा को ड्रॉप किया गया है। युशस्वी के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें अभी टेस्ट डेब्यू के लिए इंतजार करना होगा।