लाइफस्टाइल

इन चीजों के इस्तेमाल से आप अपना बढ़ता हुआ वजन आसानी से कंट्रोल

आजकल की फास्ट फॉरवर्ड लाइफ में लोगों की अनियमित जीवनशैली और गलत खानपान का सीधा असर उनकी सेहत पर पड़ता है। अपने डाइट का ध्यान नहीं रखने की वजह से लोग लगातार मोटापे के शिकार हो रहे हैं। अपना मोटापा कम करने के लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं। लेकिन घंटों कड़ी मेहनत और डाइटिंग के बाद भी शरीर की चर्बी कम होने का नाम नहीं लेती है। ऐसे में आप अपना वजन कम करने के लिए इन कुछ घरेलू नुस्खों को आज़माएं। हमारे किचन में पाए जानेवाले ऐसे कई मसाले हैं जो आपको सेहतमंद रखने का काम करते हैं। इन मसलों में से के मसाला है दालचीनी। रोजाना सुबह दालचीनी और शहद से बनी चाय या काढ़ा पीने से आपका वजन तेजी से कम होता है। चलिए आपको बताते हैं कि ये मसाला आपक वजन कैसे कम करता है।

इम्यूनिटी मजबूत करती है दालचीनी
दालचीनी और शहद दोनों ही स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। दालचीनी में एंटी वायरल, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी फंगल जैसी गुणकारी प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत करने का काम करती हैं। वहीँ अगर आप दालचीनी और शहद का एक साथ सेवन करते हैं तो इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता तेजी से बढ़ती है। जिससे शरीर सर्दी खांसी जैसी कई बीमारियों से दूर रहता है। इन चीजों से वजन कम होता है।

दालचीनी और शहद कम करेगा वजन
शहद और दालचीनी का चाय बनाकर पीने से आपक वजन तेजी से कम होगा। इनका सेवन करने से इम्यूनिटी भी मजबूत बनती है। इस चाय को बनाने के लिए 1 कप पानी में एक चौथाई चम्मच दालचीनी का पाउडर मिलाएं। अब पानी 2-3 मिनट और उबाल लें। इसे किसी कप में डालें और 1 चम्मच शहद मिलाकर पिएं। आप इसे सुबह खाली पेट पिएं तो ज्यादा फायदेमंद है। इस चाय का अगर आप रोज़ना सेवन करंगे तोई कुछ ही महीनों में आपको पॉज़िटिव रिजल्ट देखने को मिलेगा।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button