रायपुर
अक्षय तृतीया से पहले सोना-चांदी का भाव आज स्थिर रहा जिसके चलते कल शुभ मुहूर्त की खरीदी अच्छी रहने की संभावना कारोबारी जता रहे हैं। शुक्रवार को सोना 60,500 प्रति दस ग्राम और चांदी 71,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चूंकि वैवाहिक सीजन की शुरूआत व सोना चांदी खरीदने के लिए अक्षय तृतीया दिन विशेष को अति शुभ माना जाता है इसलिए रायपुर सराफा बाजार भी अच्छे कारोबार के लिए तैयार हैं।
रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सीनियर सराफा कारोबारी हरख मालू का मानना है कि अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त पर धनतेरस की तरह ही जमकर खरीदी होती है,शुभ मंगलकारी माना गया है इस दिन की खरीदी को इसलिए ग्राहक अपने किसी भी संभावित सालाना खरीदी को इस दिन के लिए तब्दील भी कर लेते हैं। जो उतार चढ़ाव पिछले दिनों देखने को आ रहा था उससे कुछ शंका बन गई थी लेकिन सोमवार से लेकर आज की तारीख तक भाव स्थिर हो जाने से राहत मिली। शहरी व ग्रामीण तबके की खरीदी बराबर रहने की उम्मीद है। चूंकि अब राज्य सरकार की नीतियों से किसान भी अर्थिक रूप से और सक्षम हो गए हैं इसलिए इस बार ग्रामीण खरीदी भी बढ़ सकती है। शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इसलिए मान सकते हैं कि आने वाले दिनों में यदि सोना 65 हजार पहुंच जाए तो कोई बड़ी बात नहीं हैं। लेकिन यह केवल संभावना है।