अवैध कालोनियों और अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
एसडीएम हुजूर विनोद सोनकिया एवं नायब तहसीलदार राकेश पिप्पल के नेतृत्व में बेशकीमती जमीनों को करवाया मुक्त

भोपाल। राजधानी भोपाल में चल रहे अवैध प्लाटिंग करने वालों के हौसलों पर लगाम लगाने के लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर एसडीएम हुजूर विनोद सोनकिया एवं नायब तहसीलदार राकेश पिप्पल द्वारा ईंटखेड़ी थाना प्रभारी दुर्जनसिंह बरकड़े एवं पुलिस अधिकारियों एवं पटवारियों की टीम ने इंडस्ट्रीयल क्षेत्र अचारपुरा की बेशकीमती शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है।
शफिक मियां खसरा नंबर 6 और 13 शासकीय रास्ते पर काटे गए फार्म हाउस एवं रिसोर्ट का निर्माण हटाया गया है। शफिक हुसैन पिता मुबारक हुसैन द्वारा शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण कर खसरा नंबर 35/2/2 रकबा 0.600 फॉरएवर सिटी की अवैध कॉलोनी एवं रिसोर्ट का निर्माण कर लिया गया था। जिस पर कार्रवाई की गई।
देखिए वीडियो

उल्लेखनीय है कि एसडीएम हुजूर विनोद सोनकिया द्वारा पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है। साथ ही नवागत नायब तहसीलदार राकेश पिप्पल के नेतृत्व में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है । साथ ही अवैध कालोनी देवराज सिटी फेस-4 27/1, 27/2, 31/1/1/1, 31/1/1/2, 31/2/1, 31/2/2
31/1, 35/1/1, 35/1/2 रकबा 1.189 सरकारी मूल्य 95 लाख 12 हजार रुपए पर निर्माण एवं सड़कों का रास्ता तोड़ा गया है।
इस अवसर पर आर.आई. कुंवरलाल कुशवाह,
पटवारीद्वय शुभम श्रीवास्तव, तरुण श्रीवास्तव, कैलाश शर्मा, केवल कीर, संजय सिंह सहित ग्राम पंचायत अचारपुरा सरपंच प्रतिनिधि मायाराम अहिरवार, पूर्व जनपद सदस्य ललताप्रसाद सैनी सहित ग्रामीण जन चौकीदार कालुराम मौजूद रहे हैं।



