बेमेतरा.
बेमेतरा पुलिस ने अवैध शराब पर बुलडोजर चलाया है। दरअसल, पुलिस ने कोर्ट के आदेश बाद 216 प्रकरण में जब्त एक हजार 783 लीटर शराब को नष्ट किया गया। पुलिस ने बेमेतरा जिले के विभिन्न थाना/चौकी में आबकारी एक्ट के प्रकरणों में जब्त शराब को कोर्ट में जमा किया गया था। कोर्ट के आदेश बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उमेश उपाध्याय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनिता कोसिमा रावटे और मोहम्मद जहांगीर तिगाला की उपस्थिति रही।
कोर्ट के आदेश बाद में थाना दाढ़ी के 52 प्रकरण में 307 लीटर 360 एमएल, पुलिस चौकी मारो के 10 प्रकरण में 36 लीटर 180 एमएल, थाना नवागढ के 28 प्रकरण में 91 लीटर 620 एमएल, चौकी कंडरका में 22 प्रकरण में 76 लीटर 860 एमएल, थाना नांदघाट के 34 प्रकरण में 99 लीटर 900 एमएल, चौकी खंडसरा के 21 प्रकरण में 315 लीटर 660 एमएल, थाना बेरला के 49 प्रकरण में 855 लीटर 820 एमएल, कुल 216 प्रकरण में 1 हजार 783 लीटर 400 एमएल शराब को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया। इन शराब को पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किया था। इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट में सुनवाई के बाद अवैध शराब को नष्ट किया है।