BU ने यूजी और पीजी की 86 परीक्षाओं के रिजल्ट दस दिन में किये जारी
भोपाल
बीयू ने अपने दो दर्जन विभागों के यूजी और पीजी कोर्स की 86 परीक्षाओं के रिजल्ट दस दिन में जारी कर दिए हैं। यह पहला मौका होगा जब बीयू ने महज एक पखवाडेÞ में अपनी सभी परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए हैं।
बीयू परिसर में करीब दो दर्जन विभाग संचालित हो रहे हैं। उनमें 86 यूजी और पीजी कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों की परीक्षाएं 25 जून से शुरू होकर सात जून तक चलीं। बीयू ने एमए सायकालाजी चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट 16 जुलाई को जारी कर दिया। इसी तरह दस जुलाई से पीजी डिप्लोमा इन योगिक साइंस की परीक्षाएं दस जुलाई से शुरु होकर 12 जुलाई तक चलीं और बीयू ने 14 अगस्त को रिजल्ट जारी कर दिया है।
इसी तरह बीएएलएलबी द्वितीय, चतुर्थ, छठवां और आठवें सेमेस्टर की परीक्षाओं के रिजल्ट 14 अगस्त को जारी कर दिए गए हैं। एलएलबी का रिजल्ट आना शेष है। बीयू ने अपने सभी दो दर्जन विभागों के रिजल्ट जारी कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। विद्यार्थी उन्हें वेबसाइट पर देख सकते हैं।
परीक्षाओं में ही कराया मूल्यांकन
बीयू में परीक्षाएं शुरू होने पर ही मूल्यांकन कार्य शुरू करा दिया था। जब परीक्षाएं समाप्त होती विद्यार्थियों का 75 फीसदी मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर लिया गया था। शेष समय में 25 मूल्यांकन कराकर उनका रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। परीक्षा समाप्त होने के दस दिन बाद विभागों रिजल्ट आना शुरू हो गए। मूल्यांकन मापदंड पर खतरने वाले प्रोफेसरों से कराया गया, जिसके कारण मूल्यांकन में कोई विलंब नहीं हुआ।
विभागीय परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य परीक्षाओं के दौरान ही शुरू कर दिया गया था। प्रोफेसर और कर्मचारियों ने परीक्षाएं कराने और मूल्यांकन में काफी तेजी दिखाई, जिसके चलते दस दिन में रिजल्ट जारी हो सके हैं। शैलेंद्र जैन, उप कुलसचिव, बीयू