Uncategorized

BSSC CGL Result 2023: बिहार सीजीएल पीटी रिजल्ट जारी, 11240 पास, जानें कटऑफ, यह रहा Direct Link

नई दिल्ली

BSSC CGL Result 2023: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बीएसएससी सीजीएल रिजल्ट जारी कर दिया है। तृतीय स्नातक स्तरीय पीटी का परिणाम अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। वैकेंसी से करीब पांच गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया गया है। कुल 11240 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पीटी में करीब छह लाख अभ्यर्थी बैठे थे। पास हुए अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा में बैठना होगा। बीएसएससी ने कहा है कि बिहार सीजीएल मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा। अभ्यर्थी बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in चेक करते रहें।

BSSC CGL Cut Off 2023: जानें क्या रही कटऑफ
अनारक्षित- 99.4613854
अनारक्षित (महिला)- 94.5798978
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 98.5908171
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (महिला) 90.3745338
पिछड़ा वर्ग 99.0697384
पिछड़ा वर्ग (महिला) 91.6844194
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 98.3083025
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला) 86.3579347
अनुसूचित जाति 93-4982089
अनुसूचित जाति (महिला) 67-9460802
अनुसूचित जनजाति 94.2277943
पिछड़े वर्गों की महिला 89.5431509
दृष्टिबाधित दिव्यांग 82.8745296
मूक बधिर दिव्यांग 72.5085037
चलन्त बाधित दिव्यांग 93.4982089
मनोविकार दिव्यांग/बहु दिव्यांग 47.9743703
स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित 85.9290775

आयोग ने 23 दिसंबर 2022 को रद्द की गई बीएसएससी सीजीएल के पहले चरण की परीक्षा 5 मार्च को आयोजित की थी। बीएसएससी सीजीएल परीक्षा 2187 पदों पर भर्ती के लिए हो रही है।
 
परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग अंक
सामान्य वर्ग : 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग : 36.50 प्रतिशत ईबीसी : 34 प्रतिशत एससी-एसटी : 32 प्रतिशत महिला : 32 प्रतिशत दिव्यांग : 32 प्रतिशत

इन पदों पर होगी नियुक्ति
सचिवालय सहायक : 1360 अंकेक्षक, निबंधक सहयोग समिति : 256 योजना सहायक : 460 मलेरिया निरीक्षक : 125 अंकेक्षक : अंकेक्षण निदेशालय : 370 डाटा इंट्री आपरेटर : 02

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button