बिलासपुर
साइकिल चलाते हुए स्कूल जा रहे भाई बहन को तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी जिससे दोनों मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।
सिरगिट्टी क्षेत्र के नयापारा वार्ड नंबर 12 में रहने वाला लालू केवट किराना दुकान चलाते है, उसके भांजी भावना केवट कक्षा दसवी में पढ़ती थी और भांजा आयुष केवट कक्षा सातवी में सिरगिट्टी के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता था। रोज की तरह दोनों भाई बहन सुबह सात बजे साइकिल से बन्नाक चौक स्थित सरकारी स्कूल जा रहे थे कि पेट्रोल पंप के पास जैसे ही मोड़ पर पहुंचे उसी समय एक तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों भाई बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद हाइवा का ड्राइवर फरार हो गया। हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के पिता की भी कुछ साल पहले मौत हो चुकी है, तब से बच्चे अपनी माँ के साथ मामा के घर पर रहते थे। घटना की खबर लगते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।
इस घटना के बाद परिवार वालों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही टायर पंचर बनाने वाले दुकान को हटाने की मांग करने लगे। लोगों का कहना था कि मोड़ के पास ही पंचर बनाने की दुकान है जिससे सभी वहां गाड़ी खड़ी कर देते हैं जिससे दूसरी तरफ से आने वाले लोगों को सामने की तरफ से गाड़ी आने का पता नहीं चल पाता जिससे इस तरह की घटनाएं होती है। फिलहाल ग्रामीणों के चक्काजाम को देखते हुए मौके पर थाना प्रभारी और तहसीलदार पहुंच गए हैं और उन्हें समझाने में जुटे हुए है। आक्रोशित ग्रामीणजन पंचर दुकान हटवाने, स्पीड ब्रेकर बनवाने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए है।