शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 500 से अधिक अंकों की उछाल
नई दिल्ली
अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी का असर आज घरेलू मार्केट पर भी दिख रहा है। सेंसेक्स 368 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 58268 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी 123 अंक ऊपर कर 17166 के स्तर पर। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 562 अंकों की बंपर उछाल के साथ 58462 के स्तर पर था। उधर निफ्टी भी 151 अंकों की छलांग लगाकर 17195 के स्तर पर कारोबार कर रह था।
शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप का स्टॉक्स में तेजी नजर आ रही थी। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज 2.78 फीसद ऊपर था। जबकि, अडानी पावर में लोअर सर्किट लगा है। अडानी ग्रीन, अडानी पोर्ट और अडानी विल्मर में भी तेजी थी। अडानी ट्रांसमिशन भी पांच फीसद नीचे था। अडानी टोटल गैस भी लाल था। जबकि, एसीसी, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी में आज बढ़त दिख रही है।
बता दें सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बंद होने के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में पिछले 5 दिन से चल रहा गिरावट का तूफान अब थम गया है। उम्मीद है आज घरेलू शेयर बाजार में भी गिरावट का सिलसिला रुकेगा।अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स मंगलवार को 336 अंक ऊपर बंद हुआ। बैंक शेयरों के रिबाउंड के चलते 5 दिन बाद अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को तेजी आई।
डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज पांच दिन की गिरावट का सिलसिला टूटते हुए 336.26 अंक या 1.06% की बढ़त के साथ 32,155.40 पर बंद हुआ। वहीं, एस एंड पी 500 ने भी 1.65% की बढ़त हासिल की और 3,919.29 पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक कंपोजिट 2.14% चढ़कर 11,428.15 पर बंद हुआ।