‘370’ का टारगेट लेकर मैदान में उतरा भाजपा संगठन
भोपाल
प्रदेश की 29 लोकसभा सीट जीतने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए गए लक्ष्य को पाने भाजपा संगठन पूरी तरह से मैदान में उतर गया है। प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने भाजपा ने बूथ विजय अभियान शुरू किया है। इसके मद्देनजर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रभारी महेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता प्रदेश के 64000 हजार बूथों पर जाकर केंद्र और राज्य सरकार के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रत्येक बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ता उन लोगों से संपर्क कर रहा है जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए जो आंदोलन किया इसलिए संगठन प्रत्येक बूथ पर लोकसभा चुनाव में 370 वोट बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर चल रहा है। अगर हम अपने लक्ष्य को हासिल करते है तो सही मायने में मायने में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता यह पता करें कि बूथ पर ऐसे कौन लोग है जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलाने का प्रयास करें। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 216 में बूथ समिति, पन्ना प्रमुखों की बैठक ली। वहीं लोकसभा प्रभारी डॉक्टर महेन्द्र सिंह ठीकरी नगर परिषद के बूथ क्रमांक 117 पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। इसी तरह पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल भोपाल के दक्षिण – पश्चिम विधानसभा के वार्ड क्रमांक 33 के बूथ क्रमांक 141 पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।