अमरवाड़ा उपचुनाव:कांटा पकड़ टक्कर में भाजपा के कमलेश शाह जीते
हर राउंड में जीत के अंतर में हुआ उलटफेर
अमरवाड़ा
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के कमलेश शाह की जीत के साथ ही भाजपा नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
उल्लेखनीय है कि अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा कैंडिडेट कमलेश शाह 3252 वोटों से जीत गए। शनिवार को पीजी कॉलेज में हुई काउंटिंग में काफी उलटफेर होते रहे। पहले तीन राउंड तक भाजपा आगे रही। फिर उतार-चढ़ाव के साथ 17वें राउंड तक कांग्रेस के धीरन शाह लीड बनाए हुए थे।
आखिरी के तीन राउंड में भाजपा को लगातार बढ़त मिली। कांग्रेस ने दो राउंड की काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताई। कांग्रेस समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग की है।
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 10 जुलाई को 332 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग के लिए 17 टेबल लगाई गई हैं। पोस्टल बैलेट्स की गिनती के लिए 4 टेबल लगाई गईं। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गई। यहां कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। पोस्टल बैलेट्स की गिनती के लिए 4 टेबल लगाई गईं। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गई। कुल 20 राउंड में काउंटिंग होगी।
यहां कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। बीजेपी के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
तीसरे राउंड में भी भाजपा आगे
तीसरे राउंड में भी भाजपा प्रत्याशी राजा कमलेश शाह आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड में कमलेश शाह ने 5021 वोटों से बढ़त बनाई हुई है।
20 राउंड और त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना लगभग 20 राउंड में सम्पन्न कराई जाएगी। मतगणना स्थल पर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था-मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर पर प्रवेश नहीं करेगा। मतगणना कर्मियों का त्रि-स्तरीय रेंडमाईजेशन होगा।
दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी राजा कमलेश शाह 2731 वोट से आगे चल रहे हैं।
त्रिकोणीय मुकाबले के तीसरे राउंड में BJP के कमलेश शाह आगे, 5021 वोट से बनाई बढ़त
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के मतगणना सुबह 8:30 बजे से शुरू हो गई है। यहां भाजपा-कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) में सीधा मुकाबला है। यहां 332 मतदान केन्द्रों की मतगणना के लिए ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती के लिए 17 टेबल्स और पोस्टल बैलेटस् की गिनती के लिए चार टेबल लगाई गई हैं।
शुरुआती गिनती में बीजेपी आगे
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती गिनती में बीजेपी के कमलेश शाह कांग्रेस के धीरेन शाह से आगे चल रहे हैं.
इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कमलेश शाह, कांग्रेस ने धीरन शाह इनवाती और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने देवरमण भलावी को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस विधायक रहे कमलेश शाह ने पद से इस्तीफा दिया था
कमलेश शाह तीन बार के विधायक हैं और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद उपचुनाव हैं। हर्रई महल से वो ताल्लुक रखते हैं, लिहाजा चुनाव में महल की प्रतिष्ठा जुड़ी है। वहीं आंचलकुंड धाम के सेवादार के बेटे और सोसायटी में सेल्समैन के पद से इस्तीफा देकर धीरन शाह कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय गोंडवाना पार्टी से देवीराम भलावी मैदान में हैं। पिछले चुनाव में उन्हें 15 हजार से अधिक मत मिले थे, लिहाजा चुनाव त्रिकोणीय है।
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 79.74 प्रतिशत मतदान हुआ था
विधानसभा उपचुनाव में 79.74 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो बीते लोकसभा चुनाव से 4 और बीते विधानसभा चुनाव से 9 प्रतिशत कम था, लेकिन बारिश और बोनी का सीजन होने के कारण ये मतदान प्रतिशत कम नहीं कहा जा सकता।
भाजपा ने नहीं छोड़ी कोई कसर
भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा की ओर से सीएम मोहन यादव, मंत्री संपतिया उइके, प्रहलाद पटेल सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, भाजपा जिला अध्यक्ष शसमेत आधा दर्जन नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाले रखी थी।
मोहन यादव ने तीन बार क्षेत्र का दौरा किया। वहीं संपतिया उइके तो अमरवाड़ा में ही डेरा डाले रहीं। वहीं संगठन से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा और तमाम नेता लगातार प्रचार में जुटे रहे।
नकुल नाथ को हार का सामना करना पड़ा था, फिर है अग्निपरीक्षा
लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद एक बार फिर कमल नाथ और नकुल नाथ ने अमरवाड़ा में चुनाव प्रचार किया। वहीं दूसरी ओर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व विधायक सुखदेव पांसे और कई आदिवासी विधायकों ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया।