छत्तीसगढराज्य

मोदी की 21 गारंटी : धान खरीदी में कांग्रेस से एक कदम आगे निकली भाजपा

रायपुर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शुक्रवार को पार्टी का घोषणा पत्र भाजपा ने बनाया, भाजपा ही सवारेगी इस टैग लाइन के साथ अपना घोषणा पत्र जारी किया। धान खरीदी के मामले में वह कांग्रेस से एक कदम और आगे बढ़ गई है। प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी और 3100 रुपये धान का मोल देने का वादा घोषणा पत्र में किया गया है। इसके अलावा युवाओं, किसानों, महिलाओं के लिए घोषणा पत्र में तरक्की देने का वादा किया गया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह उपस्थित थे।

घोषणा पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि सूबे में भाजपा की सरकार आने पर कृषि उन्नति योजना की शुरूआत की जाएगी जिसमें 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान, 3100 के मोल पर खरीदा जाएगा और इसका भुगतान किसानों को एक मुश्त किया जाएगा। इसी के साथ अमित शाह ने तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 रुपये में खरीदी करने के साथ ही फिर से एक बार चरण पादुका वितरण योजना शुरू करने का वादा घोषणा पत्र में किया।

जारी किए गए घोषणा पत्र में भाजपा ने ये किए जनता से वायदे
प्रति क्विंटल 3100 रुपए एकमुश्त मिलेगा
भूमिहीन मजबूरों को सालाना 10,000
पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर
10 लाख तक गरीबों का मुफ्त इलाज। 5 लाख आयुष्मान से। उसके ऊपर मुख्यमंत्री विशेष सहायता से।
5500 में खरीदेंगे तेंदूपत्ता
4500 रुपये तक बोनस
चरण पादुका व अन्य सुविधा
बस्तर और सरगुजा का अलग से घोषणापत्र जारी होगा
सभी 90 विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थानीय जरूरत को ध्यान में रखते हुए पृथक घोषणा पत्र
छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए रामलला दर्शन योजना
1000 किलोमीटर लंबी शक्तिपीठ परियोजना
जुड़ेंगी 5 शक्तिपीठ
डेढ़ लाख बेरोजगार युवाओं को भर्ती कर सार्वजनिक घर पहुंच सेवा
उद्यम क्रांति के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याजमुक्त ऋण
बनेंगे 18 लाख प्रधानमंत्री आवास
दो साल के भीतर हर घर निर्मल जल
दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर एससीआर स्टेट केपिटल रीजन
इनोवेशन हब में 6 लाख रोजगार के अवसर
विद्यार्थियों को मिलेगा ट्रेवल एलाउंस
इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ के तहत देशी विदेशी कंपनियों से निवेश आमंत्रण
 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button