भाजपा ने चुनाव आयोग से की उज्जैन दक्षिण एवं ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशियों की शिकायत
भोपाल
भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर उज्जैन शहर की दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन प्रेमनारायण यादव द्वारा दैनिक भास्कर के उज्जैन संस्करण में 14 नवंबर को प्रकाशित विज्ञापन में बिना किसी आधार के भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव पर तथ्यहीन आरोप लगाने की शिकायत की है। इसके साथ ही ग्वालियर शहर की दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक द्वारा 09 नवंबर को बिना अनुमति चुनावी सभा करने पर कार्यवाही की मांग भी की गई है।
भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि उज्जैन दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन प्रेमनारायण यादव द्वारा दैनिक भास्कर के उज्जैन संस्करण में 14 नवंबर को प्रकाशित विज्ञापन में बिना किसी आधार के भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव पर ‘कहां गई मंत्री की शिक्षा? उज्जैन का युवा क्यों चला रहा ई-रिक्शा’ जैसे तथ्यहीन आरोप लगाने की शिकायत की है।
ग्वालियर में बिना अनुमति चुनावी सभा का आयोजन आचार संहिता का उल्लंघन
एक अन्य शिकायत में भाजपा ने कहा है कि ग्वालियर शहर की दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक द्वारा 09 नवंबर को ग्वालियर के जिला एवं सत्र न्यायालय के सभागार में बिना अनुमति चुनावी सभा करना आचार संहिता का उल्लंघन है। पार्टी ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। शिकायत करने वालो में विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा एवं दिलीप अवस्थी उपस्थित रहे।