यूक्रेन पर आसमानी आफत लाने की तैयारी में रूस, पुतिन के इस प्लान में खर्च होंगे अरबों
यूक्रेन
यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस एक और घातक और विनाशकारी कदम की तरफ बढ़ रहा है। रूसी मीडिया का कहना है कि पुतिन अब रूस में ही हाईटेक ड्रोन बनवाने की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि रूस ड्रोन बनाता ही नहीं, लेकिन अब ड्रोन को हाईटेक और विकसित करने पर फोकस है। युद्ध पर वह चीनी और ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। इससे पहले फरवरी में भी राष्ट्र के नाम संबोधन में व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की थी कि रूस में ही ड्रोन बनाने और उनको विकसित करने का काम किया जाएगा। इसके लिए रूस ने अनुमानित खर्च 6 बिलियन डॉलर आंका है।
यूक्रेन युद्ध में रूस चीन और ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन, अब खर्च बचाने के लिए रूस अपने देश में ही ड्रोन बनाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि ऐसा नहीं है कि रूस ड्रोन बनाता ही नहीं। रूस ड्रोन बनाता जरूर है लेकिन, उसके बनाए ड्रोन अन्य देशों जितने घातक और अत्याधुनिक नहीं। इसलिए अब रूस ने बड़े पैमाने पर हाईटेक और बेहद विनाशकारी ड्रोन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
रूस में बनेंगे ईरानी ड्रोन
इससे पहले फरवरी में रूस ने अमेरिका के दूसरे दुश्मन ईरान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके तहत ईरानी ड्रोन रूस की धरती में बनाए जाएंगे। इस कदम से रूस न सिर्फ अत्याधुनिक ड्रोन अपने देश में विकसित करेगा बल्कि, पश्चिमी देशों द्वारा तमाम पाबंदियों के चलते ठप पड़ चुके रूस के कारोबार को ऊपर उठने में भी मदद मिलेगी, स्थानीय कामगारों को रोजगार भी मिलेगा।
फरवरी में देश के नाम संबोधन में पुतिन ने ड्रोन परियोजना के विकास के लिए अनुमानित 500 बिलियन रूबल ($ 6.1 बिलियन) की आवश्यकता जताई थी। रूसी आरबीसी समाचार आउटलेट ने सोमवार को देर से सूचना दी।