बिग बैश लीग या IPL? क्या पसंद है ज्यादा, जानें बाबर आजम का जवाब
नई दिल्ली
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में बाबर आजम पेशावर जल्मी टीम का हिस्सा हैं। बाबर पेशावर जल्मी के कप्तान हैं और उनकी अगुवाई में टीम इस साल प्लेऑफ में पहुंच गई है। पिछले साल बाबर कराची किंग्स का हिस्सा थे और टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान सुपर लीग के सबसे दमदार बल्लेबाजों में शामिल बाबर से जब पूछा गया कि उन्हें बिग बैश लीग या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में से क्या ज्यादा पसंद है, तो उनका जवाब कुछ ऐसा था।
बाबर ने बिना देरी लगाए, तुरंत ही बिग बैश प्रीमियर लीग का नाम लिया। आईपीएल दुनिया की सबसे सफल और अमीर टी20 लीग मानी जाती है। हालांकि आईपीएल में पहले सीजन के बाद से पाकिस्तान के खिलाड़ियों की एंट्री बंद ही रही है। आईपीएल 2008 इकलौता ऐसा सीजन था, जहां पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी हिस्सा लिया था।
मुंबई के ताज होटल पर हुए आतंकी हमलों के बाद से आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों की एंट्री बंद ही रही है। ऐसे में बाबर आजम जैसे आज के पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कभी आईपीएल में खेलने का मौका ही नहीं मिला है।