पाकिस्तान के हाथ एशिया कप से पहले लगी बड़ी उपलब्धि, इस टीम से छीना नंबर-1 वनडे टीम का ताज; भारत टॉप-3 में
नई दिल्ली
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान का तीन मैच की वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला पायदान हासिल कर लिया है। आगामी एशिया कप से पहले टीम के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। बाबर आजम की अगुवाई में इसी साल अप्रेल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर 4-0 की बढ़त हासिल कर इतिहास में पहली बार नंबर-1 वनडे टीम का ताज पहना था, हालांकि आखिरी मैच हारने के बाद पाकिस्तान फिर नंबर-2 पर खिसक गया था। अब तीन महीने बाद एक बार फिर पाकिस्तान ने नंबर-1 वनडे टीम का टैग अपने नाम किया है। पाकिस्तान की इस सफलता से ऑस्ट्रेलिया को नुकसान हुआ है। वहीं भारत टॉप-3 में बना हुआ है।
अफगानिस्तान को तीसरे वनडे में 59 रनों से धूल चटाने के बाद पाकिस्तान की ताजा आईसीसी रैंकिंग में 119 रेटिंग हो गई है और वह दुनिया की नंबर-1 टीम बन गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाम अब 118 रेटिंग रह गई है और वह दूसरे स्थान पर है। भारत 113 रेटिंग्स के साथ टॉप-3 में बना हुआ है। सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप होने के बाद अफगानिस्तान 9वें पायदान पर खिसक गया है।
बात मुकाबले की करें तो, कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पाकिस्तान के कप्तान और मोहम्मद रिजावान के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 268 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही थी।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 48.4 ओवर में 209 रनों पर ही सिमट गई। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद मुजीब उर रहमान ने अंत में जरूर 67 रनों की तूफानी पारी खेली, मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मुजीब ने इस दौरान 26 गेंदों पर अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में इतिहास रचते हुए सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ा।