छत्तीसगढराज्य

खोंगापानी में भालू कर रहे हैं घरों में चोरी, खाने की तलाश में तोड़ रहे खिड़की और दरवाजे

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
खोंगापानी के घुघरीटोला वार्ड नंबर एक में भालुओं की दहशत से लोग परेशान हैं। भालू आए दिन खाने पीने की तलाश में रिहायशी इलाकों का रुख कर रहें हैं। भालुओं की दहशत का आलम ये है कि भालू घरों के खिड़की और दरवाजे भी तोड़ डाल रहे हैं। घर में जो भी सामान मिल रहा है उसे बर्बाद कर दे रहें हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि भालू के आने की सूचना कई बार वन विभाग को दी गई। पर वन विभाग की टीम सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करती है। भालुओं की दहशत के चलते लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं।
 
वार्ड नंबर के लोगों का आरोप है कि भालू को भगाने और समस्या का हल निकालने में वन विभाग की टीम फेल है। लोगों का कहना है कि रात के वक्त भालू घरों पर हमला कर उनके घर के खिड़की दरवाजे तोड़ डाल रहे हैं। दहशत के चलते वो रात को सो नहीं पाते। वन विभाग के रेंजर का कहना है कि इस इलाके में भालुओं की मौजूदगी है।जंगली क्षेत्र होने के चलते भालू यहां आते रहते हैं।

घुघरीटोला वार्ड के लोगों का कहना है कि वन विभाग की टीम उनकी मदद नहीं कर रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द उनको वन विभाग इस समस्या से मुक्ति दिलाए। भालुओं की दहशत के चलते लोग काफी डरे सहमे हैं। बच्चों को भी घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं।

 "घर में घुसे भालू वन विभाग की चुप्पी को लेकर लोगों में गुस्सा है। हमारे जान माल के नुकसान की चिंता वन विभाग की टीम को नहीं है। भालू हमारे घरों को नुकसान पहुंचा रहें हैं"- कमलेश, स्थानीय निवासी खोंगापानी, एमसीबी

"लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। घुघरीटोला वार्ड का इलाका जंगल से सटा है। भालुओं के यहां आने बात कोई नई नहीं है। हमारी टीम लोगों को समय समय पर अलर्ट करती रहती है। लोगों से कहा गया है कि वो अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। मानव और वन्य जीव संघर्ष से बचने की सलाह भी हमने दी है"- रामसागर कुर्रे, रेंजर

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button