खेल

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की हुई फजीहत, ‘द हंड्रेड’ में नहीं मिला कोई खरीददार

नई दिल्ली

इंग्लैंड में खेले जाने वाले द हंड्रेड के तीसरे एडिशन के ड्राफ्ट का ऐलान हो गया है। पाकिस्तान सुपर लीग में धमाल मचाने वाले दो धुरंधर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को इस लीग में कोई खरीददार नहीं मिला है, वहीं तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ अपनी-अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। बता दें, इस साल पीएसएल में मोहम्मद रिजवान के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है, वहीं बाबर आजम इस सूची में दूसरे स्थान पर रहे थे। पिछले साल सभी 8 मुकाबले हारकर प्वाइंट्स टेबल के सबसे नीचे रहने वाली वेल्श फायर ने शाहीन अफरीदी को 1 लाख पाउंड यानि की लगभग 1 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अलावा टी20 क्रिकेट में धूम मचाने वाले अंद्रे रसेल, ट्रेंट बोल्ट और कीरोन पोलार्ड जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी अनसोल्ड रहे।

बता दें, द हंड्रेड को ड्राफ्ट का ऐलान कल यानि 23 मार्च गुरुवार को हुआ था और इस ड्राफ्ट के बाद सभी 8 टीमों ने अपने स्क्वॉड चुन लिए हैं। द हंड्रेड के तीसरे एडिशन का आयोजन इस साल एशेज सीरीज के बाद 1 अगस्त से होने की संभावनाएं हैं। सभी टीमों के पास फिलहाल 14-14 खिलाड़ी हैं, वहीं वाइल्डकार्ड के जरिए दो और घरेलू खिलाड़ियों को जोड़ा जा सकता है।
 
द हंड्रेड की सभी टीमों के स्क्वॉड इस प्रकार है-

वेल्श फायर: जॉनी बेयरस्टो, टॉम एबेल, डेविड विली, शाहीन अफरीदी, जो क्लार्क, ग्लेन फिलिप्स, ओली पोप, हारिस राउफ, डेविड पायने, रूलोफ वैन डेर मर्व, जेक बॉल, स्टीफन एस्किनाज़ी, डैन डौथवेट, जॉर्ज स्क्रिमशॉ।

लंदन स्पिरिट: मार्क वुड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, ओली स्टोन, नाथन एलिस, लियाम डॉसन, डैन लॉरेंस, ज़क क्रॉली, जॉर्डन थॉम्पसन, मेसन क्रेन, एडम रॉसिंगटन, क्रिस वुड, रवि बोपारा, माइकल पेपर।

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स: जोस बटलर, वानिंदु हसरंगा, फिल साल्ट, लॉरी इवांस, एश्टन टर्नर, जेमी ओवरटन, टॉम हार्टले, रिचर्ड ग्लीसन, पॉल वाल्टर, जोश टोंग, जोश लिटिल, वेन मैडसेन, टॉम लैमोनबी, मिशेल स्टेनली।
 

उत्तरी सुपरचार्जर: बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, हैरी ब्रूक, रीस टॉपले, टॉम बैंटन, माइकल ब्रेसवेल, एडम लिथ, एडम होज़, ब्रायडन कार्से, मैथ्यू पॉट्स, डेविड विसे, बास डी लीडे, वेन पार्नेल, कैलम पार्किंसन।

बर्मिंघम फीनिक्स: क्रिस वोक्स, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, शादाब खान, एडम मिल्ने, बेनी हॉवेल, विल स्मीड, केन रिचर्डसन, जेमी स्मिथ, टॉम हेल्म, माइल्स हैमंड, क्रिस बेंजामिन, डैन मूसली।

ट्रेंट रॉकेट्स: जो रूट, टॉम कोहलर-कैडमोर, राशिद खान, डेविड मालन, एलेक्स हेल्स, लुईस ग्रेगोरी, ल्यूक वुड, कॉलिन मुनरो, सैम कुक, डैनियल सैम्स, समित पटेल, सैम हैन, ब्रैड व्हील, मैट कार्टर।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button