आयुष्मान खुराना को अपने पहले शो के जज रघु राम से पड़ी थी डांट
मुंबई
आयुष्मान खुराना आज 14 सितम्बर को 39 साल के हो गए हैं। इस वक्त आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' सिनेमाघरों में चल रही है। फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है। 'विक्की डोनर', 'बरेली की बर्फी', 'बधाई हो', 'आर्टिकल 15' जैसी अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जानेवाले आयुष्मान खुराना ने लंबे समय तक टीवी इंडस्ट्री में काम किया है। यहां हम लेकर आए हैं उनके पहले शो का ऑडिशन वीडियो, जो 19 साल पहले का है। तब कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे आयुष्मान खुराना।
आयुष्मान का ये वीडियो 19 साल पहले आए उनके फर्स्ट टीवी शो का है। तब आयुष्मान खुराना चंड़ीगढ़ से मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई कर रहे थे। इस वीडियो में आयुष्मान 'एमटीवी रोडीज़ सीजन 2' के जज रघु राम के सामने अपना परिचय देते दिख रहे हैं। वीडियो में आयुष्मान कह रहे हैं, 'हाय, मेरा नाम आयुष्मान खुराना है और मैं मास कम्यूनिकेशन कर रहा हूं चंडीगढ़ से पंजाब यूनिवर्सिटी से। दोस्त बनाना मेरी खूबी नहीं मेरा पेशा भी है।'
एमटीवी रोडीज़ के जज रघु ने लगा दी थी आयुष्मान को डांट
इसके बाद आयुष्मान शो के एक सदस्य का नाम लेते हैं जिन्हें वो रिजेक्ट करना चाहते हैं। इस वीडियो में आयुष्मान शो के दूसरे कंटस्टेंट के बारे में बातें करते हुए कहते हैं- मैं ज्यादा बेटर हूं। हालांकि, आयुष्मान को बीच में रोकते हुए रघु कहते हैं, 'आपका पुट ऑन चार्म, आपकी स्माइल, आपका बात करने का तरीका, ये आप नहीं हो।'
आयुष्मान की बात सुन रघु ने कहा- फिर तो भगवान बचाए
आयुष्मान अपने बचाव में कहते हैं- एक एक्टर हूं तो फिर… रघु कहते हैं, 'मैं आपकी एक्टिंग में इंटरेस्टेड नहीं हूं, ये रिएलिटी शोज़ हैं, आप एक कैरक्टर प्ले नहीं कर रहे हैं। आप गलत कर रहे हैं, आप आयुष्मान हैं, आप ऐसे नहीं हैं। आप किसको बेवकूफ बना रहे हैं।' आयुष्मान सफाई देते हुए कहते हैं, 'मैं सीरियसली ऐसा हूं, मुझे पता है कि मैं ऐसा हूं।' रघु फिर पूछते हैं- आप असलियत में ऐसे हैं? तो आयुष्मान कहते हैं- हां, मैं असलियत में ऐसा हूं। रघु कहते हैं- फिर तो भगवान बचाए।
8 साल तक किया टेलिविजन की दुनिया में काम, फिर मिली पहली फिल्म
साल 2004 से लेकर 2011 तक उन्होंने टेलिविजन शोज़ में काम किया, जिसमें 'एमटीवी रोडीज़ सीजन 2' से लेकर 'कयामत', 'एमटीवी फुल्ली फालतू', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (गेस्ट अपीयरेंस), 'जस्ट डांस' जैसे कई शोज़ में काम कर चुके हैं। लंबे स्ट्रगल के बाद साल 2012 में आयुष्मान को पहली फिल्म मिली 'विक्की डोनर' और अपनी इसी फिल्म से वह ब़ॉलीवुड फिल्मों के फैन्स के दिलों पर राज करने लगे।