गैजेट्स

मोटोरोला एज 50 प्रो की उपलब्धता

Motorola launches Edge 50 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक AI कैपेबिलिटी वाला पहला स्मार्टफोन होगा। फोन की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है। फोन पावरफुल Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह पहला एआई स्मार्टफोन है, जो दुनिया के पहले पैटोन कैमरे के साथ आता है।

कीमत

8GB रैम और 256GB स्टोरेज – 31,999 रुपये
12GB रैम और 256GB स्टोरेज – 35,999 रुपये
फोन की बिक्री 9 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन को HDFC कार्ड पर 2250 रुपये डिस्काउंट ऑफर पर खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन IP68 रेटेड आएगा। फोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा। फोन का वजन 186 ग्राम में आएगा। फोन में 6.67 इंच pOLED स्क्रीन दी गई है। फोन 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 144Hz है। फोन 2,000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। इसमें ऑप्टिकल इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया है। Motorola Edge 50 Pro में वर्ल्ड का पहला एआई पॉवर्ड प्रो ग्रेड कैमरा दिया गया है। फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है और 10 MP टेलीफोटो लेंस सपोर्ट दिया गया है। फोन में 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट दिया गया है। फोन के फ्रंट में 50 MP सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।

बैटरी और अपडेट

फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड Hello UI पर काम करेगा। फोन तीन मेजर एंड्रॉइड ऑपरेटिंग अपग्रेड दिया गया है। साथ ही 4 साल सिक्योरिटी अपडेट दिया गया है। पावरबैक के लिए फोन में 4,500 mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है। फोन 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में USB पोर्ट दिया गया है। फोन में USB 3.1 स्टैंडर्ड डेटा ट्रांसफर सपोर्ट दिया गया है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button