ऑस्ट्रेलिया को मिला 281 रन का टारगेट, स्टोक्स की ये होशियारी इंग्लैंड को ना पड़ जाए भारी
नई दिल्ली
इंग्लैंड ने पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 रन का टारगेट रखा है। यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की दूसरी पारी चौथे दिन सोमवार को 66.2 ओवर में 273 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को पहली पारी में महज 7 रन की बढ़त मिली थी। इंग्लैंड ने मुकाबले के पहले दिन अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित कर दी थी, जिसके जवाब में ऑस्टेलियाई टीम 388 पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के पहले दिन पारी घोषित करने पर की पूर्व क्रिकेटर्स ने हैरानी जताई थी। स्टोक्स को लगा कि इंग्लैंड अच्छी लीड हासिल करेगा लेकिन उम्मीदों पर पानी फिर गया। स्टोक्स की होशियारी कहीं अब इंग्लैंड को भारी ना पड़ जाए, क्योंकि उस्मान ख्वाजा समेत ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाज अच्छी लय में हैं।
इंग्लैंड ने चौथे दिन दूसरी पारी 28/2 के स्कोर से आगे शुरू की और 245 रन जोड़कर 8 विकेट खो दिए। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 155/5 था और टी ब्रेक तक पूरी टीम पवेलियन लौट गई। इंग्लैंड के लिए इस पारी में कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं ठोक सका। इंग्लैंड को दिन का पहला झटका ओली पोप (14) के रूप में लगा, जिन्हें पैट कमिंस ने बोल्ड किया। पहली पारी में शतक जड़ने वाले जो रूट ने 46 रन का योगदान दिया। रूट ने पोप के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 और हैरी ब्रूक के संग चौथे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की।
रूट को स्पिनर नाथन लियोन ने स्टंप आउट कराया। ब्रूक ने 46 रन बनाए। उन्हें कमिंस ने एलबीडब्लू किया। इंग्लैंड का छठा विकेट जॉनी बेयरस्टो के तौर पर गिरा, जिन्होंने 20 रन जोड़े। इसके बाद, टिककर बल्लेबाज कर रहे स्टोक्स (43) ने विकेट गंवाया। ओली रॉबिनसन ने 27 रन की पारी खेली। जेम्स एंडरसन ने 12 रन जुटाए। वह आउट होने वाले आखिरी प्लेयर थे। लियोन और कमिंस ने 4-4 विकाट चटकाए। जोश हेजलवुड और स्कॉक बोलैंड ने एक-एक शिकार किया। इससे पहले, तीसरे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने 7 और बेन डकेट ने 19 रन बनाए थे।