उत्तरप्रदेशराज्य

SDM ज्योति मौर्या और मनीष दुबे के ऑडियो से खुला आलोक को मारने की साजिश

लखनऊ
 SDM ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी हलचल मची हुई है. इस बीच ज्योति मौर्या और होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो ज्योति मौर्या और मनीष दुबे का है. इस वायरल ऑडियो में दोनों इस बात करते नजर आ रहे हैं कि कैसे आलोक मौर्या से छुटकारा पाया जाए.

वायरल ऑडियो में एक पुरुष और महिला की बातचीत हो रही है. बातचीत के दौरान पुरुष महिला से आलोक को तलाक देने की बात कह रहा है. साथ ही कह रहा है कि जल्दी उससे छुटकारा पाओ ताकि हम साथ रह सकें. जिसके जवाब में दूसरी तरफ से कहा जाता है कि कोशिश तो कर रही हूं. दहेज़ का झूठा केस भी दर्ज करवाया, लेकिन पता नहीं कैसे बच जा रहा है.

ऑडियो में बातचीत कुछ इस तरह से हो रही है

ज्योति: हैलो
मनीष: हाय बेबी
ज्योति: कैसे हो आप?
मनीष: मैं तो ठीक हूं, क्या कर रहे हो आप?
ज्योति:  कुछ नहीं, काम कर रही थी यार, इतने टाइम कॉल क्यों किया? मेरे आलोक जी को पता चल जाएगा तो वो पता नहीं.
मनीष: अरे तुम्हारे पति, सोया नहीं क्या वो अभी तक?
ज्योति: नहीं अभी जग रहे हैं, बच्चों के पास हैं.
मनीष: बच्चों के पास हैं? यार तुम कबसे मुझे बोल रही हो उसको तलाक दूंगी, कब दोगी, क्या है तुम्हारा समझ में नहीं आ रहा.
ज्योति: यार जब बोला है तलाक देने को तो दूंगी…. वो देगा तभी तो… न वो मुझे तलाक दे रहा है. सोशल मीडिया पर इतना ड्रामा कर दिया है. इसको तो जी कर रहा है जान से मार दूं. क्या-क्या नहीं किया. झूठी कंप्लेन भी करवाया कि दहेज़ के चक्कर में इन्होने मुझे मारा-पीटा और पैसों के चक्कर में… फिर भी पता नहीं कैसे बच जा रहा है.
मनीष: तुम यार मेरी बात सुनो… मैं इसमें क्या हेल्प करूं, ये बताओ? मैं तो बस ये चाहता हूं कि आप मेरे हैं और तुम्हारा पति अलग हो जाए.
ज्योति: क्या?
मनीष: मैं यह चाहता हूं कि हम दोनों साथ रहें। और तुम्हारा पति अलग हो जाए. तो इसमें क्या हेल्प करूं बताओ?
ज्योति: क्या करना है यार, इसको जान से मरवाना है.क्योंकि इसका तो कुछ है नहीं। पता नहीं कब तक क्या करेगा? ये जान से मरेगा, बस खत्म कहानी. बाकी तुम अपनी पत्नी को कब तलाक दे रहे हों?
मनीष: अच्छा! बताओ क्या प्लान
ज्योति: सोचते हैं इसको ठिकाने लगाते हैं
मनीष: अच्छा गाड़ी से कुचलवा दें?
ज्योति: हां और नहीं तो क्या? वो सुबह-सुबह जॉब पर जाते हैं या फिर शाम को आते हैं. बस 2 ही टाइम है हमारे पास जब ये घर से बाहर निकलते हैं.
मनीष: अच्छा तुमने खाना खाया? अगर नहीं खाना खाया तो, जहर है न, जहर देकर मार दो उसे.
ज्योति: यार जहर मैं कैसे लेकर आउंगी? वो चूहा मारने वाला होगा, उससे तो मरने वाला नहीं है.
मनीष: अच्छा, नहीं यार मर जाएगा जब चूहा मारने की दवा दोगी न तुम
ज्योति:
अरे नहीं मरेगा. कोई ऐसे थोड़े ही मरता है बिना दवाई के.

कहा जा रहा है कि इसी ऑडियो के आधार पर होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है. डीआईजी प्रयागराज ने अपनी जांच में मनीष के ऊपर लगे आरोपों को सही पाते हुए एफआईआर दर्ज करने और निलंबित करने की सिफारिश की थी. गौरतलब है कि आलोक मौर्या ने होमगार्ड विभाग से मनीष दुबे की लिखित शिकायत की थी.

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button