भोपालमध्यप्रदेश

अशोक पांडेय को दोबारा चुना गया RSS मध्य भारत प्रांत का संघचालक

भोपाल
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत का रविवार (11 फरवरी) को मध्य प्रदेश दौरे का आखिरी दिन था. वह सात दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर थे. पहले वे उज्जैन में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए थे, जबकि अब वे मुरैना में आयोजित तीन दिवसीय संघ के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं. मुरैना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में संघ पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है.

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मुरैना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में समाज और योजना पर अपने विचार व्यक्त किए. भागवत ने कहा कि जैसे प्रत्येक अंग को सुरक्षित और स्वस्थ रखेंगे, तभी शरीर स्वस्थ रहेगा. इसी तरह हम सब मिलकर हिंदू समाज की चिंता करें. सामाजिक समरसता के लिए संघ शुरू से ही कार्य कर रहा है. संघ की योजना पर चर्चा पर करते हुए मोहन भागवत ने समाज के प्रमुख लोगों से आग्रह किया कि सभी जाति बिरादरी हर माह में एक बार बैठक की योजना बनाएं और विचार करें कि हम सद्भाव के इस कार्य को खंड, मंडल और बस्ती तक कैसे लेकर जाएं. लक्ष्य निर्धारित करके योजना बनाकर काम करें.

मध्य भारत प्रांत के चुने गए पदाधिकारी
अशोक पांडेय (प्रांत संघचालक) को दोबारा प्रांत संघचालक चुना गया है. जबकि डॉ. राजेश सेठी भोपाल को प्रांत सह संघचालक, हेमंत सेठिया राजगढ़ को प्रांत कार्यवाह नियुक्त यिका गया है, संतोष मीणा भोपाल को प्रांत सह कार्यवाह और यशवंत इंदापुरकर (पूर्व प्रांत कार्यवाह) को क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है.

कार्यकारिणी में रहे ये शामिल
प्रांत प्राचारक स्वप्रिल कुलकर्णी, प्रांत सह प्रचार प्रमुख विमल गुप्ता, प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख कृपाल सिंह, प्रांत सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख प्रवेश लोधी, प्रांत बौद्धिक प्रमुख पंकज शर्मा, प्रांत सह बौथ्द्धक प्रमुख प्रमोद पंवार, प्रांत व्यवस्था प्रमुख कमल जैन, प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख रामवीर, प्रांत सेवा प्रमुख विक्रम सिंह, प्रांत सह सेवा प्रमुख जितेन्द्र राठौर, प्रांत संपर्क प्रमुख सुनील जैन, प्रांत सह संपर्क प्रमुख गिरीश जोशी, प्रांत सह संपर्क प्रमुख नवल शुक्ला, प्रांत प्रचार प्रमुख मुकेश त्यागी, प्रांत सह प्रचार प्रमुख अखिलेश श्रीवास्तव आदि को प्रांत कार्यकारिणी में शामिल किया गया है.

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button