अशोक लीलैंड का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में आठ गुना होकर 576 करोड़ रुपये रहा
मुंबई
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर आठ गुना होकर 576 करोड़ रुपये रहा।
चेन्नई स्थित वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता को पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 68 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
अशोक लीलैंड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पहली तिमाही के लिए राजस्व 8,189 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 7,223 करोड़ रुपये था।
अशोक लीलैंड के कार्यकारी चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान कारोबार में वृद्धि बरकरार रही।
उन्होंने कहा, ''हम लागत कम करते हुए बाजार में उत्कृष्ट परिणाम देने में सक्षम रहे। हमने पहली तिमाही में बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना जारी रखा।''
जून में कृषि, ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति में मामूली वृद्धि
नई दिल्ली
कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति जून में मामूली रूप से बढ़कर क्रमश: 6.31 प्रतिशत और 6.16 प्रतिशत हो गई। यह आंकड़ा इस साल मई में 5.99 प्रतिशत और 5.84 प्रतिशत था।
कृषि श्रमिकों और ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) जून 2023 में बढ़कर क्रमश: 1,196 अंक और 1,207 अंक हो गया। दोनों में मासिक आधार पर 10 अंकों की वृद्धि हुई। मई 2023 में सीपीआई-एएल 1,186 अंक और सीपीआई-आरएल 1,197 अंक था।
श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”सीपीआई-एएल (कृषि श्रमिक) और सीपीआई-आरएल (ग्रामीण श्रमिक) पर आधारित मुद्रास्फीति की दर जून 2023 में 6.31 प्रतिशत और 6.16 प्रतिशत थी। यह आंकड़ा मई 2023 में क्रमश 5.99 प्रतिशत और 5.84 प्रतिशत तथा पिछले साल (जून 2022) में इसी महीने के दौरान 6.43 प्रतिशत और 6.76 प्रतिशत था।”
खाद्य मुद्रास्फीति जून में 7.03 प्रतिशत और 6.70 प्रतिशत रही, जबकि मई में यह आंकड़ा 6.31 प्रतिशत और 6.07 प्रतिशत और एक साल पहले की अवधि में 5.09 प्रतिशत और 5.16 प्रतिशत था।
इस दौरान चावल, दाल, दूध, मांस-बकरी, मछली, गुड़, मिर्च, लहसुन, अदरक, प्याज, सब्जियां और फल आदि की कीमतों में वृद्धि हुई।