अशोक लेलैंड को वीआरएल लॉजिस्टिक्स से 1,560 ट्रकों का ठेका मिला
मुंबई
वाणिज्यिक वाहन कंपनी अशोक लेलैंड को वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (वीआरएल) से 1,560 ट्रक का ठेका मिला है। कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।
अशोक लेलैंड ने कहा कि यह ऑर्डर एवीटीआर 3120 और एवीटीआर 4420 टीटी ट्रक के मॉडल के लिए है। इनमें वीआरएल के बड़े होते बेड़े की प्रभावशीलता और लाभप्रदता को बढ़ाने के लिए सभी आधुनिक खूबियां होंगी।
अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी शेनू अग्रवाल ने कहा,‘‘वीआरएल और अशोक लेलैंड के बीच पुराना जुड़ाव रहा है। पिछले कुछ वर्षों में वीआरएल ने लॉजिस्टिक उद्योग में ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों के अनुसार नए उत्पादों और सुविधाओं को विकसित करने में हमारे साथ मिलकर काम किया है।’’
वॉल्वो कार इंडिया की बिक्री जनवरी-मार्च में 38 प्रतिशत बढ़ी
वॉल्वो कार इंडिया ने इस वर्ष जनवरी से मार्च के बीच 544 इकाई बेची हैं जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 38 प्रतिशत अधिक है।
पिछले वर्ष जनवरी से मार्च के बीच कंपनी ने 393 इकाई की बिक्री की थी।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि बिक्री बढ़ने में सबसे ज्यादा योगदान एक्ससी60 का है जिसकी बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी है। स्थानीय स्तर पर तैयार की जाने वाली पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक एक्ससी40 की इस दौरान 138 इकाई बिकी जो पूरी बिक्री का 25 प्रतिशत है।
वॉल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा, ‘‘बिक्री में 38 प्रतिशत की वृद्धि इस बात की पुष्टि करती है कि हमारे महंगे वाहनों की पेशकश में ग्राहकों की अच्छी दिलचस्पी हे।’’
मल्होत्रा ने कहा कि कंपनी को यह भरोसा है कि आने वाले दिनों में परिणाम और भी बेहतर होंगे। उन्होंने बताया कि हर साल एक नया इलेक्ट्रिक मॉडल पेश किया जाएगा।