विदेश
नाइजीरिया में सशस्त्र हमलों में 30 लोगों की मौत
लागोस
नाइजीरिया के पश्चिमोत्तर राज्य सोकोतो में कई गांवों में हथियारबंद लोगों के हमलों में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस ने सोकोटो में कहा कि मारे गए लोग तांगाज़ा क्षेत्र में एक सतर्कता समूह के सदस्य थे। समूह के कुछ सदस्य संभावित हिंसा के खिलाफ समुदाय को चेतावनी देने के लिए इलाके के आजम गांव गए।
एक बयान में कहा गया है कि सतर्कता सदस्यों ने वहां कुछ ग्रामीणों की पिटाई कर दी। इस पर ग्रामीणों की सहायता के लिए 20 मोटरसाइकिलों पर सवार हथियारबंद लोग वहां पहुंचे। इसके बाद सतर्कता समूह के लोग विभिन्न गांवों में चले गए।
बयान में कहा गया है कि हथियारबंद लोगों ने निगरानी सदस्यों का पीछा किया और राका में आठ, बिलिंगवा में सात, जबा में छह, दबगी में चार, राका दुत्से में तीन और त्सालेवा गांव में दो लोगों को मार डाला।
Pradesh 24 News