जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन 31 तक
डिंडोरी
जवाहर नवोदय विद्यालय धमन गांव डिण्डोरी प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह ने जानकारी में बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2023-24 में कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं जिसकी अंतिम तिथि 31 मई हैं। परीक्षा 22 जुलाई को होगी। गत वर्ष तक कक्षा 11वीं में प्रवेश कक्षा दसवीं
के अंकों के आधार पर होता था पर इस वर्ष से चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें मानसिक योग्यता, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का माध्यम द्विभाषी (हिंदी/अंग्रेजी) का होगा। इसमें वह विद्यार्थी आनलाइन आवेदन कर
सकते हैं जिन्होंने 2022-23 के सत्र में दसवीं में किसी शासकीय अथवा शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन किया हो एवं उत्तीर्ण हुआ हो। साथ ही जिसका जन्म 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो। जवाहर नवोदय विद्यालय देश के शिक्षा
मंत्रालय के अधीनस्थ पूर्ण रूप से आवासीय विद्यालय है जहां पर कक्षा 6 से 12वी तक के छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट आधुनिक शिक्षा दी जाती है। विस्तृत जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov•in पर जा सकते है