रायपुर
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन छ.ग. सोशल एक्टीविटी ग्रुप की बैठक अरविन्द ओझा प्रदेश अध्यक्ष व नमिता शर्मा महिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में रविवार को होटल सुधा रेजेंसी, स्टेशन रोड, रायपुर में संपन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द ओझा ने सोसल एक्टीविटी ग्रुप के उद्देश्यों के विषय में बताया एवं जल संवर्द्धन व पर्यावरण सुधार हेतु आगामी माह में वृक्षारोपण की अपील की. महिला अध्यक्ष नमिता शर्मा ने सभी सदस्यों को एकजुट होकर संगठन के कार्यक्रमों में भाग लेकर समाज हित में कार्य करने की बात कही.
सभी की उपस्थित सदस्यों ने संगठन के सभी आयोजनों में सहभागिता प्रदान कर सामाजिक हित में कार्य करने सहमति प्रदान की. इस बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे. बैठक को विशेष रुप से राष्ट्रीय महासचिव सुरेश मिश्रा, प्रदेश सलाहकार रज्जन अग्निहोत्री, त्रिभुवन तिवारी, राजेश दीक्षित, सुनील शुक्ला, प्रदेश उपाध्याय मिथिलेश रिछारिया, बबीता मिश्रा, दिलीप झा, महिला महासचिव सुमन मिश्रा ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर गायन व खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता प्रदान की. खेल में उत्कृष्ट प्रदशर्न हेतु दिलीप झा, सुरेश मिश्रा, अणिमा शर्मा, मिथिलेश रिछारिया, नमिता शर्मा गायन हेतु विजय शुक्ला, बबीता मिश्रा, वीणा मिश्रा, अर्चना तिवारी को पुरस्कृत किया गया. इस शानदार व यादगार बैठक के आयोजक श्रीमती सुधा शुक्ला और श्री रज्जन अग्निहोत्री थे, कार्यक्रम संयोजक सुमन मिश्रा एवं खेल संचालन व पुरस्कार प्रभारी निति शुक्ला थे.
बैठक में प्रमुख रुप से विजय शुक्ला, राधा तिवारी, गीतिका झा, वीणा ठाकुर, वीणा मिश्रा, कल्पना मिश्रा, सुमन पाण्डेय, रंजना दीवान, राकेश वसुधा तिवारी, रजनी भानु प्रकाश पाण्डेय, जितेन्द्र बाजपेयी, लक्ष्मी राव, अर्चना तिवारी, सुलभा पाण्डेय, निकिता तिवारी, अभिलाषा रमाकांत दुबे, नरहरि होता आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का मंच संचालन अरविन्द ओझा एवं आभार प्रदशर्न रज्जन अग्निहोत्री जी द्वारा किया गया.