खेल

रिंकू सिंह की पारी पर शाहरुख खान के अलावा उनके बच्चे आर्यन, सुहाना का भी कमेंट वायरल, किंग खान ने

नई दिल्ली
गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को मिली दमदार जीत पर एक्टर शाहरुख खान का रिएक्शन वायरल हो रहा है। उनकी टीम को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह के लिए उन्होंने जमकर तारीफ की है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए रिंकू को बेबी बोला है और उनकी फोटो को अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पठान के पोस्टर के साथ एडिट करते हुए शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतीश राणा को भी टैग किया है।

केकेआर ने 17 ओवर में 157 रन पर सात विकेट गंवा दिये थे, लेकिन रिंकू ने 21 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 48 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। केकेआर को आखिरी ओवर में 29 रन की दरकार थी और पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लिया। रिंकू को पांच गेंद पर 28 रन बनाने थे और उन्होंने लगातार पांच छक्के जड़कर गुजरात के मुंह से जीत छीन ली। शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''झूमे जो रिंकू!!! माई बेबी और नीतीश राणा और वेंकेटश अय्यर आपने शानदार किया। और याद रखे विश्वास ही सब कुछ है। कोलकाता औ वैंकी सर को बधाई। अपने दिल का ध्यान रखें सर।''
 

शाहरुख का पोस्ट कुछ ही देर में वायरल भी हो गया और फैंस ने कई मजेदार कमेंट भी किए। एक ने लिखा, ''आज वो मन्नत में डिनर डिजर्व करता है।'' रिंकू के प्रदर्शन से सिर्फ शाहरुख खान ही प्रभावित नहीं हुए बल्कि रणवीर भी काफी हैरान थे। उन्होंने लिखा, ''रिंकू!!!!!! रिंकू!!!!! रिंकू!!!!! ये क्या था???। वहीं शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने भी रिंकू की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्हें बीस्ट बताया। उनकी बहन सुहाना खान ने अपनी स्टोरी में इसे अवास्तविक कहा।

205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 15 रन बनाकर आउट हो गये। इम्पैक्ट प्लेयर जोशुआ लिटल ने एन जगदीशन को आउट करके मेहमान टीम की चिंताएं बढ़ा दीं। इसके बाद हालांकि वेंकटेश अय्यर और नीतीश ने तीसरे विकेट के लिये शतकीय साझेदारी करके केकेआर को संकट से निकाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिये 55 गेंद पर 100 रन की साझेदारी हुई, जिसमें नीतीश ने 56 रन का योगदान दिया। उन्होंने अल्ज़ारी जोसेफ़ की गेंद पर आउट होने से पहले 29 गेंद पर चार चौके और तीन छक्के लगाये।

नीतीश के आउट होने के बाद भी वेंकटेश ने बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए आक्रामकता जारी रखी, लेकिन उनका विकेट गिरते ही मैच में एक अहम मोड़ आया। वेंकटेश 40 गेंद पर आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 83 रन बनाकर अल्ज़ारी का शिकार हो गये। अगले ही ओवर में राशिद खान ने हैट्रिक लेते हुए आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और शार्दुल ठाकुर को पवेलियन लौटा दिया।

केकेआर को जब आठ गेंद में 39 रन की जरूरत थी, जब रिंकु ने अपनी टीम को जीत दिलाने का जम्मिा अपने हाथ लिया। उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर जोशुआ को एक छक्का और एक चौका जड़ा। आखिरी ओवर की पहली गेंद उमेश ने खेली और वह इस पर एक रन लेकर रिंकु को स्ट्राइक पर ले आये। रिंकु ने एक अवश्विसनीय कारनामा अंजाम देते हुए पांच गेंद पर पांच छक्के जड़े और केकेआर को एक यादगार जीत दिला दी। केकेआर इस जीत के साथ अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद तीसरे पायदान पर आ गयी है। गुजरात कोलकाता के बाद चौथे पायदान पर है।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button