अनुष्का शर्मा ने कान्स डेब्यू में पहना ऑफ शोल्डर रिचर्ड क्विन गाउन, ढाया कहर
मुंबई
कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने ऑफ शोल्डर रिचर्ड क्विन गाउन पहना। अनुष्का शर्मा, जो जल्द ही भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ में दिखाई देंगी, ने हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया।
इस मौके के लिए उन्होंने एक ऑफ शोल्डर आइवरी रिचर्ड क्विन कॉउचर गाउन चुना।
‘रब ने बना दी जोड़ी’ स्टार अनुष्का ने अपने गाउन को जियानवितो रॉसी की हील्स और पीयर शेप के वाइट एंड येलो डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स के साथ चोपर्ड की येलो और व्हाइट डायमंड रिंग्स के साथ पेयर किया।
उन्होंने एक स्लीक हेयर बन और क्लीन मेकअप लुक के साथ अपने लुक को और बेहतर बनाया।
सिनेमा में महिलाओं को सम्मानित करने के लिए अनुष्का प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में शामिल हुईं। इवेंट में उनके साथ केट विंसलेट भी थीं। इससे पहले, अनुष्का और उनके पति, क्रिकेटर विराट कोहली ने नई दिल्ली में फ्रांसीसी दूतावास में भारत में फ्रांसीसी राजदूत इमैनुएल लेनिन से मुलाकात की।
अनुष्का प्रोसिट रॉय निर्देशित ‘चकदा एक्सप्रेस’ में झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाएंगी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
पिता अमिताभ बच्चन के साथ काम करने में बहुत खुशी महसूस होती है : अभिषेक बच्चन
मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि उन्हें अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ काम करने में बहुत खुशी महसूस होती है और अच्छी स्क्रिप्ट मिलने पर वह उनके साथ फिर से काम करेंगे।
अभिषेक बच्चन ने अमिताभ बच्चन के साथ 'बंटी और बबली', 'सरकार', 'सरकार राज', ‘पा’, 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फिल्मों में काम किया है। अमिताभ और अभिषेक की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। अभिषेक बच्चन ने कहा है कि उन्हें अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ काम करने में बहुत खुशी महसूस होती है और वह दोनों साथ में काम करने के लिए तैयार है
बस इंतजार है तो एक अच्छी स्क्रिप्ट का जिससे वह दर्शकों के बीच वापस वहीं मैजिक क्रियेट कर सके। हम दोनों एक दूसरे के साथ काम करने का आनंद लेते हैं, लेकिन बतौर एक्टर हमारी जिम्मेदारी दर्शकों के प्रति भी हैं, जिसे ध्यान में रखकर हम आने वाली स्क्रिप्ट का चयन करना चाहते हैं।
बॉलीवुड निर्देशक आर बाल्की इन दिनों फिल्म ‘घूमर’ बना रहे हैं।इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की मुख्य भूमिका है। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म का हिस्सा होगें।यह फिल्म क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती है,अमिताभ बच्चन फिल्म 'घूमर' में एक कमेंटेटर की भूमिका निभाएंगे।