बसपा नेता अनुपम दुबे पर एक और शिकंजा, प्रशासन ने कुर्क की 10 करोड़ की संपत्ति
लखनऊ
बसपा नेता अनुपम दुबे की 10 करोड़ की संपत्ति सोमवार को प्रशासन ने कुर्क कर ली। यह मां, भाई और परिवार के सदस्यों के नाम पर थी। आगरा जेल में बंद माफिया की अब तक 113 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। इंस्पेक्टर रामनिवास यादव और ठेकेदार शमीम की हत्या संग अनुपम के खिलाफ 63 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। सोमवार को सीओ प्रदीप सिंह, तहसीलदार श्रद्धा पांडेय की देखरेख में ढोल-नगाड़े बजाती हुई टीम दालमंडी पहुंची। जिस मकान को कुर्क करना था उसमें ताला लगा हुआ था। तहसीलदार की मौजूदगी में ताला तोड़ा गया। इसके बाद इसे सील करने की कार्रवाई शुरू हुई। यह मकान अनुपम के छोटे भाई अभिषेक दुबे के नाम है, इसकी कीमत 38 लाख 10 हजार रुपये है।
इसके बाद पुलिस ने चौरासी मोहल्ले की जमीन जो ब्लॉक प्रमुख अमित दुबे की पत्नी कुमकुम के नाम पर थी, इसकी कीमत 2 करोड़ 6 लाख रुपये है इसे भी कुर्क कर लिया। यहीं पर दूसरी जमीन जिसकी कीमत 1 करोड़ 10 लाख रुपये है, यह अभिषेक की पत्नी जौली के नाम पर थी। इसको भी कुर्क किया गया। मोहम्मदाबाद कस्बे में 12 लाख 10 हजार कीमत का प्लॉट और माफिया की मां कुसुमलता के नाम अलावलपुर में खेत कुर्क किया गया। चौरासी में काली तलैया के पास प्रॉपर्टी भी सील की गई, इसकी कीमत 5 करोड़ 88 लाख रुपये है। एसपी ने बताया कि अनुपम दुबे पर गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के तहत यह कार्रवाई हुई है। अपराधों से अर्जित अवैध धन से चल-अचल संपत्ति एकत्र की गई है।