खेल

700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन, 41 की उम्र में हासिल किया कीर्तिमान

धर्मशाला
 दुनिया का कोई भी तेज गेंदबाज जो नहीं कर सका था इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने वो कर दिखाया है। उन्होंने धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी के 124वें ओवर में कुलदीप यादव को विकेट के पीछे बेन फोक्स के हाथों कैच कराते हुए इतिहास रच दिया। कुलदीप एंडरसन के 700वें शिकार बने। टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले एंडरसन पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जबकि ओवरऑल तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ही टेस्ट में 700 से अधिक विकेट ले सके थे।

जेम्स एंडरसर ने ऐसे पूरा किया 700 टेस्ट विकेट

जेम्स एंडरसन इस टेस्ट से पहले 700 विकेट पूरा करने से सिर्फ 2 विकेट दूर थे। उन्होंने शानदार शतक जड़ने वाले शुभमन गिल को बोल्ड करते हुए 699 वां विकेट पूरा किया, जबकि मैच के तीसरे दिन कुलदीप यादव को आउट किया। कुलदीप ने 69 गेंदों में 2 चौके के दम पर 30 रनों की पारी खेली। वहीं, एंडरसन ने 16 ओवरों में 2 मेडन करते हुए 60 रन खर्च किए।

जेम्स एंडरसन पहले पेसर, जबकि ओवरऑल तीसरे गेंदबाज

30 जुलाई, 1982 को जन्मे एंडरसन ने 187वें टेस्ट में यह कारनामा किया है। वहीं श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर मुरलीधरन को 113 टेस्ट लगे थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के महान शेन वॉर्न ने 144 टेस्ट खेले थे। देखा जाए तो एंडरसन को अधिक टेस्ट जरूर लगे हैं, लेकिन यहां तक पहुंचना किसी भी तेज गेंदबाज के लिए गौरव की बात है। देखा जाए तो दूर-दूर तक फिलहाल कोई तेज गेंदबाज 700 विकेट तक पहुंचते नजर नहीं आ रहा है। साथ ही एंडरसन के निशाने पर अब शेन वॉर्न का रिकॉर्ड है, जिन्होंने अपने करियर में 708 विकेट झटके।

100-700 तक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

    100 विकेट – चार्ली टर्नर ऑस्‍ट्रेलिया, 1895
    200 विकेट – एलेक बेडसर, इंग्‍लैंड, 1953
    300 विकेट – फ्रेड ट्रूमैन, इंग्‍लैंड, 1964
    400 विकेट – रिचर्ड हेडली, न्‍यूजीलैंड, 1990
    500 विकेट – कर्टनी वॉल्‍श, वेस्‍टइंडीज 2001
    600 विकेट – जेम्‍स एंडरसन, इंग्‍लैंड, 2020
    700 विकेट – जेम्‍स एंडरसन, इंग्‍लैंड, 2024*

लाल गेंद क्रिकेट के शहंशाह एंडरसन

जेम्‍स एंडरसन की खूबी उनका लंबे समय तक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेलना है। 41 साल के एंडरसन ने 2003 में अपना डेब्‍यू किया और तब से इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा बने हुए हैं। एंडरसन ने 2015 से सीमित ओवर क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन लाल गेंद क्रिकेट के वो शंहशाह बने और एक के बाद एक उपलब्धि हासिल करते गए।

पता हो कि इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन ने अपने 187वें टेस्‍ट में 700 विकेट पूरे किए। जेम्‍स एंडरसन के पास जल्‍द ही शेन वॉर्न के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। बहरहाल, जेम्‍स एंडरसन का मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा है। उन्‍होंने सीरीज में 12 विकेट लिए हैं, लेकिन एक भी मैच विजयी नहीं रहा।
सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट

    मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 133 टेस्‍ट में 800 विकेट
    शेन वॉर्न (ऑस्‍ट्रेलिया) – 145 टेस्‍ट में 708 विकेट
    जेम्‍स एंडरसन (इंग्‍लैंड) – 187 टेस्‍ट में 700 विकेट
    अनिल कुंबले (भारत) – 132 टेस्‍ट में 619 विकेट
    स्‍टुअर्ट ब्रॉड (इंग्‍लैंड) – 167 टेस्‍ट में 604 विकेट

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट

    800: मुथैया मुरलीधरन
    708: शेन वार्न
    700*: जेम्स एंडरसन
    619: अनिल कुंबले
    604: स्टुअर्ट ब्रॉड

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button