राजनीति

अमित शाह ने छिंदवाड़ा में भरी हुंकार, सीएम ने कमल नाथ को बताया कपट नाथ

छिंदवाड़ा.

 कांग्रेस के प्रदेशाध्‍यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा हुई। इस रैली में अमित शाह ने कमल नाथ पर जमकर हमला बोला और मोदी सरकार की उपलब्‍धियां गिनाईं।

गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि सातों सीट जीतनी है तो विजय के संकल्प के साथ भारत माता की जय बोलिए। उन्‍होंने आंचलकुंड दरबार की जय बोलकर भाषण की शुरुआत की। आदिवासी क्रांतिकारी बादल भोई को किया नमन, छिंदवाड़ा में आदिवासी बड़ी संख्या में रहते हैं। अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने आदिवासियों के सम्मान की चिंता की। बिरसा मुंडा जयंती को जनजतीय गौरव दिवस के रूप में मनने का काम पीएम मोदी ने शुरू किया। पीएम ने पिछड़ा वर्ग के आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रपति बनाया। पीएम ने कहा ये दलित, पिछड़ा और आदिवासियों की सरकार है। 80 करोड़ लोगो के जीवन में परिवर्तन लाया। दस करोड़ शौचालय, 3 करोड़ को पीएम आवास दिए। 130 करोड़ जनता को कोरोना के टीके मुफ्त लगवाए।

अमित शाह ने मंच से कमल नाथ से पूछा कि जनता ने मौका दिया तो उसका हिसाब-किताब तो दे दो। नया तो छोड़ो, शिवराज सिंह जो मध्यप्रदेश छोड़कर गए थे, उसमें भी आपने लूट-खसोट का काम किया। कन्हान परियोजना में गड़बड़ी की। अगस्ता वेस्टलैंड का घोटाला हुआ। तीर्थ दर्शन, संबल योजना बंद कर दी। कोयला खदान हर्राई में माचिस का कारखाना नही खुला, दो फ्लायओवर नही बने। 34 सौ करोड़ का बजट छिंदवाड़ा को दिया। एम्स, मचागोर की सौगात दी सीएम शिवराज सिंह ने। छिंदवाड़ा-नागपुर और छिंदवाड़ा-मंडला डबल लाइन भी पीएम ने दी।कश्मीर भारत का है। धारा 370 हटा दी। कांग्रेस के शासन काल में आतंकी घुस जाते थे। उरी की घटना के बाद घर में घुस के मारा। नक्सलवाद का भी सफाया किया।

छिंदवाड़ा कमल नाथ की जागीर नहीं – सीएम शिवराज

यहां उपस्‍थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छिंदवाड़ा कमल नाथ की जागीर नहीं है। वह डींगे हांकते हैं। बस चले तो कमल नाथ ये भी बोल दे कि पातालकोट भी उन्होंने ही बनाया। गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 को समाप्त किया, ट्रिपल तलाक जैसे कुप्रथा खत्म की। अमित शाह विजय का उद्घोष करने आए हैं। छिंदवाड़ा में कांग्रेस वाले घबरा गए हैं। कांग्रेस के लोग पूछते हैं कि हजार करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजना का काम क्यों रोका, तो बता दें कि बिना डिजाइन के क्यों एडवांस पेमेंट दिया। मेडिकल कालेज जितने में बन सकता था, उतना पेमेंट किए। छिंदवाड़ा में भाजपा ने ही विकास कार्य किए। मचगोरा डेम, सड़क, बिजली का इंतजाम किया। विवाह योजना का 27 हजार मामा देते हैं, कमल नाथ बोले मैं 51 हजार दूंगा, लेकिन पैसा आया ही नहीं। कमल नाथ नही कपट नाथ हैं, झूठ नाथ हैं, अभी लाडली बहना योजना बनाई कि बहनों के खाते में एक हजार डालूंगा। लेकिन जब आपकी सरकार थी तो क्यों नहीं दिया। बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, रोजगार दिया गाय चराने का। हम युवा कौशल योजना में 8 हजार रुपये देंगे।

2023 व 2024 में फहराएंगे परचम – वीडी शर्मा

इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि अमित शाह ताकतवर गृह मंत्री हैं। अमित शाह ही वो रणनीतिकार हैं, जिनके प्रयास से 16 राज्यो में भाजपा सरकार है। बीते दस दिनों से महाविजय संकल्प को लेकर कार्यकर्ता इंतजार कर रहे हैं। छिंदवाड़ा किसी का गढ़ नही है, सिर्फ मोदी जी की योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है। 2023 और 2024 में हम मिलकर भाजपा का परचम फहराएंगे।

जी-20 की अध्यक्षता का सौभाग्य मिला

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता का सौभाग्य मिला, आज भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है। लाडली बहना योजना जब सीएम ने की तो उनको धन्यवाद दिया। पूर्व सीएम कमल नाथ तो सारी योजना सिर्फ छिंदवाड़ा के लिए ही लाए।

आंचलकुंड दादा दरबार जाना टला

अमित शाह करीब साढ़े तीन बजे छिंदवाड़ा पहुंचे। पहले उनका यहां पहुंचकर आदिवासियों के आस्था के केंद्र‎ हर्रई ब्लॉक के आंचलकुंड दादा‎ दरबार मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम था। लेकिन लेट होनेे की वजह से उनका यह कार्यक्रम टल गया। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा भी आंचलकुंड से छिंदवाड़ा के पुलिस ग्राउंड पहुंच गए।

जिले के विकास के लिए फंड जारी कराए गृह मंत्री शाह – विश्‍वनाथ आक्‍टे

उधर, राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ आक्टे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जिले में आगमन को लेकर स्वागत किया है। हालांकि गृह मंत्री से सवाल करते हुए उन्‍होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने राशि स्वीकृत करवाई थी, लेकिन ये रकम रोक दी गई। जिला कृषि प्रधान है, लेकिन सिंचाई परियोजना रोक दी गई। कृषि महाविद्यालय में बजट दिया था, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। 33 करोड़ की रकम से गारमेंट पार्क शुरू करने की योजना थी, लेकिन सारे काम रोकदिए गए। फ्लायओवर बनने के बाद लोकार्पण में भी महापौर और अन्‍य जनप्रतिनिधियों की अवहेलना की गई। कमल नाथ का गांधी परिवार से पुराना रिश्ता है, राहुल गांधी की सदस्यता दुर्भावनापूर्वक खत्म की गई। छिंदवाड़ा के साथ जो अन्याय हुआ, उसका उत्तर भी दे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ने कहा कि कन्हान प्रोजेक्ट क्यों रोका, मेडिकल का बजट क्यों कम किया, इस पर भी बोलें।

 

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button