राजामौली की फिल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ पर अमेरिकी पुलिस भी करते दिखे डांस
डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म 'RRR' के सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने ऑस्कर में एतिहासिक जगह बना ली है और अब इस गाने का खुमार हर किसी पर नजर आने लगा है। इस गाने ने 'बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग' का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। इसी के साथ ऑस्कर में जगह पाने वाली वो पहली फिल्म बन गई है जिसके गाने को आज दुनिया भर में अलग पहचान मिली है। Academy Awards जीतने के साथ ही इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं, जिनमें से एक ऐसा वीडियो भी है जिसमें अमेरिकी पुलिस पर इस गाने का नशा चढ़ा नजर आ रहा है।
एक ट्विटर यूजर Nenavath Jagan ने अमेरिकी पुलिस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में कैलिफोर्निया पुलिस फिल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' पर परफॉर्म करने की कोशिश कर रही है और इसे इंजॉय करती नजर आ रही है। हालांकि, ये वीडियो 11 मार्च को शेयर किया गया है जिससे साफ है कि इस गाने को मिले ऑस्कर अवॉर्ड से पहले ही इसका जादू दुनिया भर में चल चुका था।
दो पुलिस ऑफिसर डांस करते दिख रहे हैं
इस वीडियो में काफी सारे लोग सड़क पर होले खेलते दिख रहे हैं। इस वीडियो में 'नाटू नाटू' गाना भी बज रहा है और बाकी लोगों के साथ दो पुलिस ऑफिसर भी दिख रहे हैं जो इस दौरान 'नाटू नाटू' के हुक स्टेप्स करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को लोग जमकर लाइक और शेयर भी कर रहे हैं।
एम.एम कीरावनी ने मंच पर अवॉर्ड लेते हुए गाते हुए नजर आए
बता दें कि 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म RRR का ये गाना 'नाटू नाटू' नाॉमिनेटेड था और जैसे ही इस गाने की घोषणा विनर के तौर पर की गई, पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर एस.एस. राजामौली के अलावा दोनों एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर भी मौजूद थे। इस गाने के म्यूजिक कम्पोजर एम.एम कीरावनी ने मंच पर अवॉर्ड लेते हुए गाते हुए नजर आए। इस वक्त देश भर में 'आरआरआर' की धूम मची हुई है।