भिलाई
आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड शाखा भिलाई के काजी ए शहर भिलाई दुर्ग छत्तीसगढ़ मुफ्ती मोहम्मद सोहेल ने रमजान के मुबारक महीने में मस्जिद आयशा हाउसिंग बोर्ड में एक वर्कशॉप ली। जिसमें उन्होंने इस्लाम की बुनियाद ईमान, नमाज,रोजा, हज व जकात के सिलसिले में अहम जानकारी दी।
मुफ्ती सोहेल साहब ने सोना, चांदी, नगद, खेती,फसल , जानवर और तिजारती माल के अनुपात में जकात निकलेगी। इसके लिए साढ़े सात तोला सोना या बावन तोला चांदी या इनमे से किसी एक कीमत तक की रकम के मालिक को अपने माल की जकात 2.5 प्रतिशत निकाल कर जरूरत मंद, यतीमों, मोहताज,बेवा,फकीर , गरीब शिक्षा प्राप्त करने वाले स्टूडेंट एंव कर्ज़ में डूबे व्यक्ति को देना चाहिए।
मुफ्ती सोहेल ने शेयर मार्केट,जीपीएफ,पीपीएफ,रियल स्टेट, सर्विसेज लिमिटेड, जमीन, जायदाद और प्लाट पर जकात निकालने का वास्तविक तरीका भी बताया। उन्होंने कहा कि जकात देकर ऐसे वंचित समुदाय की आर्थिक स्थिति मजबूत करना एवं समाज में समानता लाने का बेहतरीन नियम है इससे परोपकार की भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि जिनकी हैसियत है, उन पर जकात फर्ज है। इसे अदा करने वाले के लिए बेहतरीन इनाम यह है कि अल्लाह उससे राजी होगा और उसके माल की चोर-डाकू,लूट, आगजनी, डूबने और बर्बाद होने से हिफाजत रहेगी।
इस दौरान मस्जिद इमाम मौलाना सैय्यद फैसल अमीन कासमी ,आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के भिलाई शाखा सदस्य सैय्यद असलम ,रफीक,अकबर,वसीम अहमद,हाजी साबिर,एडवोकेट शब्बीर अहमद, बीएसपी कर्मी सैय्यद इकबाल,आईटीआई के प्राचार्य निजामुद्दीन अंसारी कारी अब्दुल समद,हाजी शराफत,नफीस मलिक, शहीद मलिक, शौकीन मलिक, गुलजार मलिक और शहीद इकबाल सहित अन्य मौजूद थे।