रायपुर। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंन्द्र भुरे ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली और विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा मानसून आ चुका है। बारिश को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाएं साफ-सफाई पर निश्चित रूप से ध्यान दें। सड़कों पर किसी कारण से गड्डे हैं तो उसकी मरम्मत करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आगामी दिनों को देखते हुए लक्ष्य तय करें और कार्ययोजना बनाएं।
कलेक्टर ने कहा कि सभी गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट का उठाव सुनिश्चित करें और 33 प्रतिशत का कन्वजेंश अनिवार्य रूप से पालन करें। लंबित जाति प्रमाण-पत्र का जल्द निपटारा करें ताकि आमजनों को असुविधा का सामना न करना पड़े। राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत बनने वाले पट्टों के परिपेक्ष्य में आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने अंडरग्राउड केबल के कार्य को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 17 जुलाई से शुरू होने वाले छत्तीसगढि?ा ओलंपिक के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने कहा।
Pradesh 24 News